नोएडा। दादरी कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल की जहरीला पदार्थ खाने से बृहस्पतिवार रात उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला कांस्टेबल ने फोन पर बात करने के दौरान जहरीला पदार्थ खाया था। मकान मालिक ने पुलिस को सूचना देकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस ने महिला के स्वजन को सूचित कर दिया।
पुलिस के अनुसार मूल रूप से जिला मथुरा की रहने वाले महिला कांस्टेबल भावना की पहली तैनाती दादरी कोतवाली में हुई थी। महिला का भाई भी पुलिस में ही है। करीब आठ माह पहले महिला की शादी एक पुलिस कांस्टेबल के साथ हुई थी, जिसकी तैनाती मेरठ में है। महिला गढ़ी गांव में अकेली रहकर नौकरी कर रही थी।
कमरे में जहर खा लिया
बृहस्पतिवार शाम वह कोतवाली में खाना खाने के लिए कहकर गई थी। कमरे पर जाकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। कोतवाली प्रभारी दादरी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। घटना की जांच की हा रही है।