Home Breaking News निलोठी गांव की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

निलोठी गांव की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर

Share
Share

दिल्ली (Delhi) के निलोठी गांव स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग (Delhi Fire) लगने की सूचना है. आग की सूचना मिलने के तत्काल बाद फायर विभाग (Fire Department) की 10 दमकल की गाड़ियां (Fire Tender) मौके पर पहुंच गई हैं. आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. अब तक किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है.

दिल्ली फायर विभाग के एक अधिकारी ने आग की इस घटना के बादे में बताया कि निलोठी गांव स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने के तत्काल बाद दमकल की 10 गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया था. फायरकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आर्थिक नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आग लगने की इस घटना की जांच दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भी शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में आग लगने के पीछे की वजह का पता नहीं लग सका है.

आज का पंचांग 21 अगस्त 2023: श्रावण मास का 7वां सोमवार, नाग पंचमी का दुर्लभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त, नक्षत्र, योग

सुबह 8.52 पर लगी थी आग

वहीं, दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग के अनुसार आग की यह घटना सुबह आठ बजकर 52 मिनट की है. यह घटना निलोठी गांव में फैक्ट्री में आग लगने की है. इसकी सूचना कॉल के जरिए मिली थी. सूचना मिलने के बाद 10 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची थी. अब तक कोई हताहत नहीं हुआ है. वहीं, आग लगने का कारण भी अभी तक पता नहीं चल पाया है. बता दें कि इससे पहले 17 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी के बवाना इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी.  बवाना में लगी आग की घटना में भी किसी के हताहत की सूचना नहीं मिली थी.

See also  चुनाव में किसान विरोधी भाजपा को सजा दें, हम चाहते हैं विपक्ष में मजबूत बीजेपी बैठे
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...