Home Breaking News थाने में लगी भीषण आग, भयावह मंजर देख खौफजदा हुईं महिला पुलिसकर्मी, सिहर उठे बच्चे
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

थाने में लगी भीषण आग, भयावह मंजर देख खौफजदा हुईं महिला पुलिसकर्मी, सिहर उठे बच्चे

Share
Share

और एक-एक कर फटने लगी बाइक की टंकियां, ऐसा लग रहा था कि बम फट रहे हों… कुछ ऐसा ही मंजर था मेरठ के सरधना थाने का, जहां शनिवार रात भीषण आग लग गई. आग पहले थाने के मालखाने में लगी थी, लेकिन धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे थाने को अपनी जद में ले लिया. वहीं, इस हादसे में 10 से ज्यादा बाइकें जलकर राख हो गईं. आग की चपेट में आने से तीन पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से रिकॉर्ड रूम जल गया. इस दौरान मेस में रखे सिलेंडर में भी आग लग गई और सिलिंडर ब्लास्ट हो गया. सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग ने विकराल रूप ले लिया. फिर आग ने माल खाने के बाहर खड़ीं बाइकों को अपने चपेट में ले लिया. इसके बाद बाइक की टंकियां एक-एक कर फटने लगीं. धमाके की आवाज से थाने के आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

23 July Ka Panchang : रविवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

सिलिंडर ब्लास्ट होने की वजह से भड़की आग

जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर शाम सरधना थाना के मालखाने में प्रभारी हेमेंद्र सिंह और कॉन्स्टेबल सुमित बैठे हुए थे. गेट के बाहर मेस में 2 महिला पुलिसकर्मी खाना बना रही थीं. अचानक मालखाने में शॉर्ट सर्किट से चिंगारी उठी औऱ इससे बराबर में बने रिकॉर्ड रूम के कागज के सामान में आग लग गई.धीरे-धीरे आग थाने की मेस तक पहुंची और सिलेंडर फट गया.

See also  सब्जी बेची, पार्षद बना, हत्या की... फरारी के 7 साल बाद ऐसे अरेस्ट हुआ हिंदू बनकर छिपा तांत्रिक

हादसे में 3 पुलिसकर्मी जख्मी

इस हादसे में पुलिसकर्मी हेमेंद्र व सुमित बुरी तरीके से झुलस गए. पुलिसकर्मियों ने इसकी तत्काल सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी. सूचना पर लगभग पौन घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम आई. दरअसल, सरधना में कोई फायर स्टेशन नहीं है. इस कारण फायर ब्रिगेड को दूसरी जगह से बुलाया जाता है. स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर फायर ब्रिगेड की टीम जल्द पहुंच जाती तो आग पर समय रहते काबू पाया जा सकता था.

आग की सूचना मिलने के बाद मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल, आईजी रेंज नचिकेता झा, एसएसपी रोहित साजवान समेत अन्य अधिकारी थाने की तरफ दौड़े. हादसे में झुलसे पुलिसकर्मियों का हाल जाना.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...