Home Breaking News माचिस की फैक्ट्री में भीषण आग ने मचाई तबाही, तीन करोड़ रुपये का नुकसान, चार जिलों से आईं दमकलें
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

माचिस की फैक्ट्री में भीषण आग ने मचाई तबाही, तीन करोड़ रुपये का नुकसान, चार जिलों से आईं दमकलें

Share
Share

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शामली (Shamli) जिले के औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक फैक्ट्री (Factory) के गोदाम में आग (Fire) लग जाने से करोड़ों  (Crore) का सामान जल कर स्वाहा हो गया। स्थानीयों की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सकी। इसके लिए अन्य 4 जनपदों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई। वहीं घटना की जानकारी होने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेशा राणा मौके पर पहुंचे।

बुलानी पड़ी 4 जिलों की फायर ब्रिगेड

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कंडेला स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में उद्यमी अनुज गर्ग की माचिस व अन्य सामान बनाने की फैक्ट्री है। सोमवार सुबह फैक्टरी में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी। फैक्टरी में मौजूद गार्ड ने मामले की जानकारी तुरंत फैक्ट्री मालिक को दी जिन्होंने मामले की जानकारी शामली दमकल विभाग को दी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के हाथ-पांव फूल गए। वहीं इस आग पर काबू पाने के लिए एक नहीं बल्कि 4 जिलों की फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। वहीं पुलिस आग लगने के कारण का पता लगा रही है।

IAS की तैयारी कर रहे आशीष को पुलिस ने फर्जी केस में फंसाया? युवक ने उठा लिया खौफनाक कदम

फैक्ट्री से अचानक धुआं निकलता देख गार्ड के उड़े होश

बता दें कि पूरा मामला शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र के कंडेला स्थित इंडस्ट्रियल एरिया का है। जहां आईआईए के अध्यक्ष अनुज गर्ग की माचिस और लकड़ी के चम्मच बनाने की फैक्ट्री है। सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से अचानक धुआं निकलता देख गार्ड घबरा गया और उसने तुरंत मामले की सूचना फैक्ट्री मालिक को दी। जब फैक्ट्री मालिक ने मौके पर पहुंचकर देखा तो पैरो तले जमीन खिसक गई। वहीं तुरंत घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी।

See also  खुले नाले में पड़ा हुआ मिला अज्ञात व्यक्ति का शव |

3 करोड़ का सामान जलकर खाख

जहां सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था, जिससे शामली के अलावा मुजफ्फनगर, सहारनपुर और बागपत से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ी। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं फैक्ट्री मालिक अनुज गर्ग ने आग लगने से करीब तीन करोड़ का नुकसान होना बताया है। उधर, फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने पर कैबिनेट मंत्री सुरेश राण, एसडीएम कैराना निकिता शर्मा मौके पर पहुंची।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...