नई दिल्ली। दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन इलाके में शनिवार सुबह एक कपड़े के शोरूम आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
दिल्ली फायर सर्विस के जवान ने बताया कि साउथ एक्सटेंशन इलाके में शनिवार को सुबह एक कपड़े के शोरूम में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया था। जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
नोएडा की सोसायटी में मंदिर हटाने पर बवाल, भड़के लोगों ने बिल्डर को बताया हिंदू विरोधी
दिल्ली पुलिस की गाड़ी और आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाएं भी मौके पर मौजूद थीं। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।