Home Breaking News गाजियाबाद के बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजियाबाद के बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

Share
Share

गाजियाबाद। सेलिब्रेशन दो बैंक्वेट हाल, अर्थला में शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंचे अग्निशमनकर्मियों ने आग पर काबू पाया। कोई जनहानि नहीं हुई। संकरी गलियां होने से अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को पहुंचने में दिक्कत हुई थी।

अर्थला में जीटी रोड के किनारे सेलिब्रेशन दो बैंक्वेट हाल है। शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे उसमें अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं। लपटों को देखकर आसपास रहने वाले लोग सहम गए। लोगों ने इसकी अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर दो गाड़ियों के साथ पहुंचे अग्निशमनकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की।

आग भीषण होने के कारण अग्निशमनकर्मियों ने चार और गाड़ियां बुलाईं। छह गाड़ियों की मदद से करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।

सिक्किम में बड़ा सड़क हादसा, सेना का ट्रक खाई में गिरा, 16 जवान शहीद

लाखों का नुकसान

बैंक्वेट हाल बंद था। गनीमत रही थी उसमें कोई शादी या अन्य समारोह नहीं था यदि किसी समारोह के दौरान आग लगती है तो बड़ा हादसा हो जाता। आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हुआ है लेकिन अभी सही कीमत का पता नहीं चल पाया है।

संकरी गलियों में फंसी गाड़ी

राहुल पाल ने बताया कि बैंक्वेट हाल के आसपास एक सड़क के अलावा अन्य गलियां संकरी थीं इससे गाड़ियों को पहुंचने में दिक्कत हुई। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिनों चांदनी चौक मार्केट में भीषण आग लगी थी जहां संकरी गलियों की वजह से दमकल की गाड़ियां समय पर पहुंच नहीं पाई थी। इस कारण आग बढ़ते चले गई थी।

See also  Aaj Ka Panchang: आज किस समय काम करने पर चमकेगी किस्मत, पढ़ें 14 मई 2023 का पंचांग
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...