Home Breaking News सीसीटीवी में कैद हुई लुहारली टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों और दबंगों के बीच मारपीट, एक को लगी चोट, एक हिरासत में
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

सीसीटीवी में कैद हुई लुहारली टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों और दबंगों के बीच मारपीट, एक को लगी चोट, एक हिरासत में

Share
Share

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में स्थित लुहारली टोल प्लाजा पर आए दिन टोल देने को लेकर मारपीट की घटनाएं सामने आती है. यहां पर जबरन टोल कर्मियों पर दबाव बनाकर दबंगों द्वारा गाड़ी बिना टोल दिए निकाली जाती हैं, लेकिन इस बात का विरोध करना टोल कर्मियों काफी भारी पड़ता है. तो कभी कभी टोलकर्मी भी भारी पड जाते है बीती रात टोल प्लाजा पर टोल देने को लेकर टोल कर्मियों से बलेनो कार सवार लड़कों से टोल देने को लेकर विवाद हो गया जो हाथापाई व मारपीट बदल गई। इस मारपीट घायल एक लडके को चोट आई है पुलिस ने टोलकर्मी को दादरी पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।

सीसीटीवी में कैद टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों और बलेनो कार सवार 4-5 लड़कों के बीच मारपीट, इस मारपीट में दनकौर निवासी अनस घायल हो गया. एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि देर रात अपनी बलेनो कार से 4-5 लड़के नोएडा से सिकंदराबाद की ओर जा रहे थे, रास्ते में लुहारली टोल प्लाजा पर टोल देने को लेकर टोल कर्मियों से उन लड़कों का विवाद होने लगा, इसी बात को लेकर टोल कर्मियों ने बलेनो कार सवार लड़कों के साथ हाथापाई व मारपीट की गई। मौके पर पहुंची दादरी थाने की पुलिस घायल अनस का मेडिकल कराया है और मारपीट में शामिल एक टोलकर्मी को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है. अभी तक शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलते ही होते ही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जायेगी.

See also  आबकारी ने पकड़ा 400 किलोग्राम लहन, नष्ट किया
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...