Home Breaking News उन्नाव में पैसे मांगने को लेकर दो समुदायों में झगड़ा, एक शख्स की मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

उन्नाव में पैसे मांगने को लेकर दो समुदायों में झगड़ा, एक शख्स की मौत

Share
Share

यूपी के उन्नाव जिले में मामूली विवाद में दो समुदाय में मारपीट हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि ईंट पत्थर भी चले. इसके चलते एक पक्ष की तरफ से दो लोग घायल हो गए, जिसमें इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. वहीं, युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने उन्नाव-कानपुर मार्ग को जाम कर दिया. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारी पहुंचे औरजाम को खुलवाया.

चर्चा है कि एक पक्ष राम मंदिर के लिए चंदा मांग रहा था, इसी दौरान जय श्रीराम का नारा लगाने को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद हो गया. हालांकि, उन्नाव के एसपी सिद्धार्थ मीना ने कहा कि यह मामला धार्मिक नहीं है और न ही पीड़ित परिवार की तरफ से दी गई तहरीर में कोई ऐसी बात बात बताई गई है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई है.

अस्पताल में युवक ने तोड़ा दम

जानकारी के मुताबिक, शुक्लागंज के गोताखोर मोहल्ले में दो समुदाय के बीच मामूली विवाद में मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट पत्थर भी फेंके. इसके चलते एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए. घायल विनोद को इलाज के लिए कानपुर के उर्सला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई.

वहीं, घटना को लेकर मृतक के भाई दुर्गाशंकर ने आरोप लगाया कि हम लोग सुबह अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर को लेकर चंदा मांग रहे थे. इस दौरान साथ के लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए, जिससे गुस्साए काले खां ने हम लोगों पर हमला कर दिया. इसी हमले में बड़े भाई जख्मी हो गए थे, जिनकी मौत हो गई.

See also  CM योगी आदित्यनाथ की मनोकामना हुई पूरी, बद्रीनाथ में दर्शन के बाद पहुंचे केदारनाथ

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं, एसपी सिद्धार्थ मीना ने बताया कि इस मामले में दो समुदायों के बीच पैसे मांगने को लेकर विवाद हुआ था, जिसको लेकर मारपीट हुई थी. विनोद कश्यप से काले खां पैसे मांग रहा था, जिसको लेकर विवाद हुआ था. एसपी ने कहा कि इसको धार्मिक रंग दिया जा रहा है, जबकि ऐसी कोई बात नहीं है और न ही पीड़ित परिवार की तरफ से ऐसी कोई एफआईआर पंजीकृत कराई गई है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई है. हर एंगल पर जांच की जा रही है. साथ ही बताया कि मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...