Home Breaking News बरेली में शादी समारोह में रसगुल्ले को लेकर मारपीट: बाराती और घराती आपस में भिड़े, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बरेली में शादी समारोह में रसगुल्ले को लेकर मारपीट: बाराती और घराती आपस में भिड़े, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शादी समारोह के दौरान रसगुल्ले के लिए दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. दोनों ओर से खूब लात घूंसे और कुर्सियां चली हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, हालांकि पुलिस के पहुंचने तक मामला शांत हो गया. हालांकि उस समय तक बारात में मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे से वीडियो बना ली. अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हालांकि इस संबंध में किसी भी पक्ष ने पुलिस में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. मामला बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र में शिव गार्डन का है. शनिवार को इस मैरेज गार्डन में एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था. बारात पहुंचने के बाद दुल्हन पक्ष ने बारातियों का स्वागत किया और रश्में शुरू हो गई. इसी बीच बाराती खाने के पंडाल की ओर पहुंचे और थोड़ी ही देर में रसगुल्ले के स्टॉल पर उनकी बहस हो गई. देखते ही देखते यह बहस मारपीट में बदल गई और दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग एक दूसरे पर लात घूंसे मारने लगे.

सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

इतने में दोनों पक्ष के लोगों ने वहां पड़ी कुर्सियां भी उठा उठाकर एक दूसरे के ऊपर फेंकने लगे. यह हालात करीब 10 मिनट तक रहे. इसी दौरान किसी बाराती ने पुलिस को सूचना दे दी. हालांकि पुलिस के पहुंचने तक मामला शांत हो गया था. पुलिस के मुताबिक इस वारदात के संबंध में किसी भी पक्ष ने कोई लिखित शिकायत दी है. पंडाल में पुलिस के पहुंचने से पहले वहां शांति हो गई थी, इसलिए पुलिस वापस लौट गई है. वहीं सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर पुलिस ने बताया कि किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत मिलती है तो ही इस मामले में कोई कार्रवाई हो सकती है.

See also  ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू के K ब्लाक पार्क में सभी सेक्टर वासियों के नेतृत्व में 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...