Home Breaking News पति से हुआ झगड़ा तो पत्नी ने मासूम पर निकाला गुस्सा, सेनेटाइजर उड़ेला फिर जिंदा जला दिया
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पति से हुआ झगड़ा तो पत्नी ने मासूम पर निकाला गुस्सा, सेनेटाइजर उड़ेला फिर जिंदा जला दिया

Share
Share

अलीगढ़: अतरौली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर बढ़ैरा में दिल दहलाने वाली घटना हुई। बच्चों को बाहर जाने से मना करने की बात ना मानने पर महिला गुस्से में आपा खो बैठी और अपनी ही छह साल की मासूम बेटी के हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद उसके ऊपर सैनिटाइजर डालकर जिंदा जला दिया। आग में खुद भी झुलस गई।

घटना की सूचना पुलिस को सूचना नहीं दी गई और रात में ही बालिका का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जानकारी पाकर पुलिस गांव पहुंची, तब घटना का पता चला। महिला के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है। आरोपित महिला व अन्य स्वजन से पूछताछ की जा रही है।

अतरौली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर बढ़ैरा निवासी भानू प्रताप उर्फ नोटी खेतीबाड़ी करते हैं। परिवार में पत्नी आशा देवी, दो बेटी व एक बेटा है। ग्रामीणों के मुताबिक, घटना रविवार शाम की है। भानू की छह वर्षीय बेटी बंदनी घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहे थे। खेल-खेल में बच्चों में विवाद हो गया।

1 मार्च 2023 का पंचांग, जानिए बुधवार का शुभ मुहूर्त, राहु काल व आज की तिथि

बच्ची पर सैनिटाइजर डालकर लगा दी आग

इसके बाद नंदिनी रोते हुई घर आई। आशा ने उसे डांटा और खेलने पर आपत्ति जताई। कहा कि बच्चे विवाद करते हैं। महिलाएं गालीगलौज करती हैं। वहां क्यों जाती हो? इसके बाद साड़ी से बच्ची के हाथ-पैर बांध दिए और उससे पूछताछ करने लगी। इसी दौरान महिला अपना आपा खो बैठी। उसने रसोई में रखा सैनिटाइजर बच्ची पर उड़ेल दिया और आग लगा दी। अचानक आग की लपटें तेज उठने लगीं तो शोर सुनकर भीड़ इकट्ठा हो गई। आग में आशा के भी दोनों हाथ झुलस गए।

See also  मर्सिडीज की खिड़की पर बैठ स्टंट करना पड़ा भारी, तीन गिरफ्तार; उधार की गाड़ी में कर रहे थे मस्ती

पति की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज

आनन-फानन बच्ची को अतरौली सीएचसी ले जाया गया, जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। गांव लाकर रात में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस को सोमवार देररात कहीं से जानकारी मिली। रात में ही पुलिस गांव गई। लेकिन, किसी ने कुछ नहीं बताया। ग्रामीणों से जानकारी करने पर घटना का पता चला। इसके बाद बच्ची का शव निकाला। हड्डियों को डीएनए जांच के लिए सुरक्षित किया गया है। पति भानू की तहरीर पर

इनका कहना है

अतरौली में महिला ने अपनी ही बेटी पर सैनिटाइजर छिड़ककर उसकी हत्या कर दी। पति की तहरीर पर महिला के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। आरोपित महिला से पूछताछ की जा रही है। -पलाश बंसल, एसपी देहात

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...