ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के खोदना-खुर्द इलाके में कल एक कैब चालक से मारपीट कर उसकी कैब व मोबाइल फोन लूटने वाले बदमाशों की आज सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को पैर में गोली लगी है। तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा देवला कट पर चैकिंग की जा रही थी तभी सामने से स्विफ्ट कार नम्बर यूपी-82 एटी-8592 आती हुयी दिखाई दी जिसे पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया, पुलिस को देखकर कार सवार पक्षी विहार देवला की और भागने लगे।
ये सामान हुए बरामद
पुलिस द्वारा पीछा करने पर कार सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की जाने लगी। जवाबी कार्यवाही में तीन बदमाश अश्विनी उर्फ चीकू पुत्र राकेश सिंह निवासी ग्राम सदरपुर थाना सेक्टर 39 नोएडा, प्रिंस पुत्र जितेंद्र निवासी ग्राम सदरपुर थाना सेक्टर 39 नोएडा व शशांक पुत्र वीरू निवासी जनता फ्लैट सेक्टर-117 थाना सेक्टर-113 नोएडा, तीनो के पैर में गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचे 315 बोर 3 खोखा कारतूस, 06 जिंदा कारतूस व सूरजपुर थाना क्षेत्र से लूटी गयी स्विफ्ट कार बरामद हुई।
पीड़ित ने कराया था मुकदमा दर्ज
आपको बता दें कि ओला कैब बुक करने के बाद तीन बदमाशों ने चालक के साथ मारपीट कर कैब, मोबाइल फोन व नगदी लूट ली थी। लूटने के बाद बदमाश चालक को सुनसान जगह पर फेंक कर फरार हो गए। पीड़ित चालक ने थाना सूरजपुर में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
सुनसान जगह छोड़कर हुए फरार
मूल रूप से एटा निवासी अमरदीप यादव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह हाल में नोएडा के गिझोड गांव में किराए पर रह रहा है। वह ओला टैक्सी चला कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है। 7 अक्टूबर की रात्रि को वह सेक्टर-53 स्थित सीएनजी पंप के पास सवारी के इंतजार में खड़ा हुआ था। इस दौरान उसके पास दो लडक़े आए और उन्होंने खोदना खुर्द जाने के लिए उसकी कैब बुक की। इस दौरान उनका एक और साथी आ गया। तीनों को कैब में बैठा कर वह खोदना खुर्द की तरफ चल दिया। रास्ते में सवारी के रूप में बैठे एक बदमाश ने उसके क्यूआर कोड पर 500 रुपए की पेमेंट भी की। खोदना खुर्द गांव के पास पहुंचते ही तीनों बदमाशों ने उसके साथ लूटपाट शुरू कर दी। उसने जब इस बात का विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन, पर्स आदि भी लूट लिया। इसके बाद बदमाशों उसे सुनसान जगह पर छोडक़र फरार हो गए।
अमरदीप यादव के मुताबिक पर्स में 2000 रुपए, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस रखा हुआ था। बदमाशों के जाने के बाद उसने किसी तरह अपने परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह थाना सूरजपुर पहुंचा और एफआईआर दर्ज कराई।