Home Breaking News तेलंगाना किडनैपिंग केस में आया फिल्मी ट्विस्ट, लड़की ने की आरोपी से शादी, जारी किया वीडियो
Breaking Newsराष्ट्रीय

तेलंगाना किडनैपिंग केस में आया फिल्मी ट्विस्ट, लड़की ने की आरोपी से शादी, जारी किया वीडियो

Share
Share

तेलंगाना। तेलंगाना (Telangana) के राजन्ना सिरसिला जिले में मंगलवार को 18 साल की लड़की का अपहरण होने के बाद हड़कंप मच गया था। अब इस मामले नया मोड़ सामने आ गया है। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना चंदुर्थी मंडल के मुदेपल्ले गांव की थी। अब जिस शालिनी (Shalini) नाम की लड़की का अपहरण किया गया था उसने शादी करने के बाद एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में शालिनी ने कहा कि, ”हम 4 साल से प्यार में हैं और एक साल पहले शादी भी कर ली थी। हालांकि, चूंकि हम नाबालिग थे, तब ये वैध नहीं थी।”

परिवार से बताया खतरा

शालिनी ने ये भी कहा कि, “मेरे माता-पिता ने उस पर मामला दर्ज किया और मुझे वापस घर ले गए। वो उसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं क्योंकि वो एक दलित परिवार से है। वो मेरी दूसरी शादी की तैयारी कर रहे थे। मेरे कहने पर वो मेरे साथ भाग गया। हम सुरक्षा की मांग करते हैं क्योंकि हमें अपने परिवार से खतरा है।”

वायरल हुआ वीडियो

दरअसल, तेलंगाना में लड़की के अपहरण का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियों में अपहरणकर्ताओं में से एक ने अपना चेहरा छिपाने के लिए कपड़ा बांध रखा था। इस दौरान बेटी को बचाने के लिए आए पिता को अपहरणकर्ताओं ने धक्का दे दिया था और लड़की को लेकर फरार हो गए थे। कुछ सेकंड बाद, लड़की के पिता कार का पीछा करने के लिए अपनी मोटरसाइकिल पर निकलते हुए दिखाई देते हैं। बाद में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला सुर्खियों में आ गया था।

See also  एक और श्रद्धा हत्याकांड! चाकू से महिला पार्टनर की हत्या, कटर मशीन से शव के 6 टुकड़े कर फ्रिज में रखा और फिर...
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...