Home Breaking News हल्द्वानी हिंसा: 5000 के खिलाफ FIR, 5 सुपर जोन में 7 मजिस्ट्रेट तैनात; उत्तराखंड से UP तक हाई अलर्ट
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी हिंसा: 5000 के खिलाफ FIR, 5 सुपर जोन में 7 मजिस्ट्रेट तैनात; उत्तराखंड से UP तक हाई अलर्ट

Share
Share

हल्द्वानी: उत्तराखंड का हल्द्वानी (Haldwani Violence) शहर हिंसा की आग में सुलग उठा। यहां बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध मदरसा तोड़े जाने के दौरान हिंसा भड़क उठी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। यहां कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पांच हजार अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले के आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाने की तैयारी है। सुरक्षा के लिहाज से हल्द्वानी शहर को 7 जोन में बांट दिया गया है। वहीं पूरे उत्तराखंड में अलर्ट जारी किया गया है।

अधिकारियों ने यहां बताया कि हल्द्वानी में गुरुवार को हुई हिंसा के बाद हालात पर काबू पाने के लिए क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है, जबकि दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध मदरसा तोड़े जाने के दौरान भड़की हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एक पत्रकार समेत 7 घायलों का शहर के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। अस्पतालों में भर्ती कराए गए करीब 60 घायलों में से ज्यादातर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। देहरादून, हरिद्वार, रामनगर, उधम सिंह नगर सभी जगह पुलिस को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के साथ ही किसी भी ऐसी घटना से निपटने के लिए अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं।

डीएम वंदना सिंह ने कहा कि पूरी प्लानिंग के तहत हिंसा की घटना को अंजाम दिया गया। यहां कोई इंटेलिजेंस फेल्योर का मामला नहीं है। प्लानिंग के तहत कानून को चुनौती दी गई। अतिक्रमण हटाए जाने के आधे घंटे के भीतर उपद्रवियों की भारी भीड़ वहां पहुंची। प्रशासन और पुलिस की टीम को निशाना बनाकर हमला किया गया। देसी हथियारों से पुलिस पर फायरिंग की गई। पेट्रोल बम से हमला कर गाड़ियों को जलाया गया।

See also  सीएम धामी की घोषणा के 24 घंटे में विवादित जमीन पर खुली पुलिस चौकी, अब तक 36 उपद्रवी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां पहुंचकर खुद हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम पर ‘सुनियोजित तरीके से हमला किया गया।’ उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा और जिन लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया है और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य सचिव और डीजीपी ने स्पष्ट किया कि आरोपियों पर NSA लगेगा। मजिस्ट्रेट और अधिकारियों को अग्रिम आदेश तक के लिए तत्काल तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं। पुलिस ने 4 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में 10-15 उपद्रवियों की सक्रिय भूमिका सामने आ रही है, जिन्होंने लोगों को भड़काने का काम किया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...