Home Breaking News बुलंदशहर में 90 साल के बुजुर्ग पर रेप की FIR, पुलिस के सामने आई चौंका देने वाली कहानी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बुलंदशहर में 90 साल के बुजुर्ग पर रेप की FIR, पुलिस के सामने आई चौंका देने वाली कहानी

Share
Share

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश केबुलंदशहर की अहार थाना पुलिस का अजीब कारनामा सामने आया है. यहां पुलिस ने एक युवती के साथ दुष्कर्म का ऐसा मामला दर्ज किया है, जिसमें एक आरोपी की 20 साल पहले मौत हो चुकी है तो दूसरा आरोपी 90 साल का बुजुर्ग है. इसके अलावा परिवार के छह अन्य लोगों को भी इस केस में नामजद आरोपी बनाया गया है. इनके खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और शादी का दबाव बनाने पर मारपीट करते हुए शादी से इनकार करने का आरोप है. मुकदमे की जानकारी होने पर आरोपी परिवार के होश उड़ गए. सभी आरोपियों ने खुद एसएसपी ऑफिस पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है.

बताया कि जिस युवती ने यह केस दर्ज कराया है, उसे या उसके परिवार के किसी व्यक्ति को भी वह नहीं जानते. युवती ने यह मुकदमा क्यों दर्ज कराया, इसकी भी वजह उन्हें पता नहीं है. एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने आरोपी परिवार की गुहार पर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इसकी जिम्मेदारी एडिशनल एसपी राकेश मिश्रा को दी है. आरोपी परिवार ने बताया कि युवती ने इस मुकदमे में चार पुश्तों को नामजद किया है. इसमें मुख्य आरोपी के परदादा थान सिंह जिनकी 20 साल पहले ही मौत हो चुकी है, उन्हें भी आरोपी बनाया गया है. इसी प्रकार उसके दादा सुखपाल जो 90 साल की आयु पूरी कर चुके हैं, वह भी आरोपी हैं.

Aaj Ka Panchang: आज का पंचांग 16 जून 2023 शुक्रवार: आज मासिक शिवरात्रि व्रत, आज के शुभ मुहूर्त और शुभ योग का समय जानें

उधर, पुलिस को दिए शिकायत में 19 वर्षीय पीड़िता के पिता ने बताया कि इस परिवार के 23 वर्षीय युवक ने उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर दो साल तक रेप किया. वहीं हाल ही में जब उनकी बेटी ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने अपने दो चचेरे भाइयों के साथ मिलकर गैंगरेप किया और मारपीट करते हुए शादी से इनकार कर दिया. यह वारदात 31 मई की है. इसके बाद उन्होंने खुद आरोपी के घर जाकर उसके परिजनों से शिकायत की तो उन लोगों ने भी मारपीट की. इस संबंध में छह जून को उन्होंने अपनी बेटी के साथ पुलिस में आकर शिकायत दी. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने सात जून को केस दर्ज किया है.

See also  सात फेरों से पहले दूसरी लड़की संग दूल्हे ने कर दिया कांड, शादी वाले दिन दुल्हन ने पकड़ लिया माथा

इधर, जैसे ही आरोपी परिवार को इस मुकदमे की जानकारी मिली, सभी लोग एसएसपी ऑफिस पहुंच गए. वहां एसएसपी श्लाेक कुमार से मिलकर अपना दर्द सुनाया. इसके बाद एसएसपी ने एडिशनल एसपी राकेश मिश्रा को मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं. इस एफआईआर के संबंध में एसएचओ अहार निशान सिंह ने बताया कि उन्होंने तो शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है. इसमें आरोपियों के खिलाफ रेप, रायट और मारपीट के अलावा गाली गलौच के आरोप हैं. उन्होंने बताया कि मामले की विवेचना हो रही है, इसमें आरोप सही पाए जाएंगे तो चार्जशीट फाइल होगी. विवेचना के दौरान ही यह देखा जाएगा कि कौन आरोपी जिंदा है या मर चुका है या फिर किसी आरोपी की वारदात में भूमिका है या नहीं है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...