Home Breaking News दिल्ली के मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में लगी आग, खिड़कियों से कूदे स्टूडेंट्स, 4 छात्र घायल
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली के मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में लगी आग, खिड़कियों से कूदे स्टूडेंट्स, 4 छात्र घायल

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई। इस इमारत में कोचिंग चलती है और जब आग लगी तो छात्र-छात्राएं यहां मौजूद थे। ये सभी किसी तरह से रस्सी के सहारे से नीचे उतरे।

दरअसल इमारत में सिर्फ एक सीढ़ी है। इस वजह से युवा जल्दी से नीचे नहीं पहुंच पाए। उन्हें रस्सी बांधकर नीचे कूदना पड़ा। यहां पर हर एक इमारत में दर्जनभर कोचिंग सेंटर चल रहे हैं।

आग बिल्डिंग के मीटर में लगी थी। धुंआ ऊपरी मंजिल पर फैल गया जिसके कारण अफरा तफरी मच गई। वहां सिविल सर्विसेस का कोचिंग सेंटर था, कुछ छात्र खिड़की से नीचे आने का प्रयास कर रहे थे। इसमें 3-4 छात्रों को चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है।

– दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा

आग लगते ही घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य में जुट गई। हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है और एक घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया है।

बता दें कि बत्रा सिनेमा के पास स्थित ज्ञाना बिल्डिंग में कोचिंग सेंटर चल रहा था और आज दोपहर करीब 12.27 बजे यहां आग लगी।

सभी को सुरक्षित निकाला गया 

दमकलकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से इमारत में फंसे सभी युवाओं को सुरक्षित निकाल लिया है।

See also  मेरठ में मणिपुर जैसी हैवानियत! जंगल ले जाकर गैंगरेप-पिटाई, सारे कपड़े उतार वीडियो बनाई, 3 महीने बाद वायरल

करियर आउटलुक इंस्टीट्यूट के फैकल्टी डॉ. संजन कुमार के मुताबिक, आग का कारण नीचे बेसमेंट के मीटर में स्पार्किंग था, कोचिंग संस्थान दूसरे की लापरवाही का शिकार हुआ।

आग की ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ छात्र बचने के प्रयास में मामूली रूप से घायल हुए हैं, बाक़ी सभी छात्र सुरक्षित हैं। घबराने की बात नहीं है, दमकल विभाग द्वारा आग पर क़ाबू पा लिया गया है। ज़िला प्रशासन भी मौक़े पर मौजूद है।

– अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...