Home Breaking News गाजियाबाद: लोनी में 3 मंजिला मकान में लगी आग, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 4 झुलसे
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजियाबाद: लोनी में 3 मंजिला मकान में लगी आग, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 4 झुलसे

Share
Share

गाजियाबाद के थाना लोनी इलाके कंचन पार्क स्थित एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. मृत लोगों में एक महिला समेत 3 बच्चे शामिल हैं, जिनकी उम्र 10 वर्ष से कम बताई जा रही है. सूचना मिलने पर पुलिस और फायर विभाग के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा.

पुलिस बता रही है कि परिवार के 8 लोग घर में थे, इनमें से 4 मृत मिले. मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं. मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची. पता चला कि रात में आग लगी और मकान में सो रहे लोग उसकी चपेट में आ गए. 4 लोग मृत मिले हैं, अन्य चार हल्के झुलसे हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुलबहार (32), जान (9), शान (8) और जीशान (7) को मृत अवस्था में घर से निकल गया. वहीं अन्य घायल परिजनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मकान में लगी आग के कारण की जांच की जा रही है. मकान में परिवार सिलाई का कार्य करता था और मकान में सिलाई मशीन एवं कटिंग के कपड़े भी रखे हुए थे. आपको बता दें कि इस इलाके में यहां घर-घर में कपड़े सिलाई का कार्य होता था.

वहीं फायर अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह 7:06 बजे फायर स्टेशन कोतवाली द्वारा लोनी फायर स्टेशन पर सूचना प्राप्त हुई कि 4 खंभा रोड गली नंबर 5 कंचन पार्क थाना लोनी गाजियाबाद में एक मकान में आग लगी है. उसी वक्त दमकल की 3 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. आग मकान के तीन मंजिला तक फैली हुई थी. तभी आग पर काबू पाने का काम शुरू किया और बराबर के मकानों से उक्त मकान की दीवारें तोड़ी गई. आग को शांत कर घर में फंसे 4 लोग ( गुलबहार (32) पत्नी शाहनवाज, शान (8) पुत्र शाहनवाज, जान (9) पुत्र शाहनवाज, जीशान (7) पुत्र शमसाद बेहोशी के हालत में पाए गए. जिनको तुरंत ही स्थानीय पुलिस ने अस्पतला भेजा.

See also  जनपद शामली के कांधला थाने का एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया औचक निरीक्षण...

वहीं 4 लोग मकान की छत पर पाए गए, जिनमें 2 लोग ( महिला आयशा (30) पत्नी शमसाद और बच्चा अयान (4) पुत्र शमसाद) झुलसे पाए गए, जिन्हें भी स्थानीय लोगों के द्वारा प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. साथ ही 2 और लोग (शाहनवाज (30), शमसाद (30) को सुरक्षित छत से उतारा गया.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...