Home Breaking News मेरठ में पटाखा फैक्टरी में लगी भीषण आग, एक की मौत कई झुलसे
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मेरठ में पटाखा फैक्टरी में लगी भीषण आग, एक की मौत कई झुलसे

Share
Share

मेरठ। रोहटा थाना क्षेत्र के आउट एरिया पर अवैध रूप से संचालित हो रही पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। विस्फोट इतना भयंकर था कि आसपास के गांव तक गूंज जा रही थी। आग की चपेट में आकर एक कर्मचारी जिंदा जल गया है, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है। अन्य कर्मचारी दीवार कूदकर बाहर आ गए। बाहर से फैक्ट्री पर ताला लगाकर अंदर पटाखा बनाने का काम चल रहा था। पुलिस और दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर गेट पर लगे ताले को तोड़ आग बुझाई।

यह है मामला

दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के कैसरगंज निवासी अजय मोहन गुप्ता ने रोहटा थाना क्षेत्र के आउट एरिया पर पटाखों का गोदाम बना रखा था। बताया जाता है कि गोदाम की आड़ में अजय मोहन गुप्ता पटाखा फैक्ट्री का संचालन कर रहे हैं। इस फैक्ट्री में करीब 20 लोग काम कर रहे थे, जिनमें 8 महिलाएं शामिल हैं। शुक्रवार की दोपहर अचानक की पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी क‍ि एक कर्मचारी की जिंदा जल कर मौत हो गई,जबकि अन्य कर्मचारी और महिलाएं दीवार कूद कर बाहर आ गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने फैक्ट्री के मुख्य गेट का ताला तोड़कर कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इन्‍होंने बताया…

एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि अभी तक पटाखा फैक्ट्री संचालित होने के कोई प्रमाण नहीं मिले। माना जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित की जा रही थी। फिलहाल मौके पर मौजूद मृतक कर्मचारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दमकल की टीम ने आग पर काबू पा ली गई है।​​

See also  उत्तराखंड क्रांति दल ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें- किसे मिला टिकट
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...