Home Breaking News बिजली बोर्ड से भड़की आग, पटाखों तक पहुंची, एक की मौत, 3 अस्पताल में भर्ती
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

बिजली बोर्ड से भड़की आग, पटाखों तक पहुंची, एक की मौत, 3 अस्पताल में भर्ती

Share
Share

नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-27 स्थित चार मंजिला अपार्टमेंट में भयावह हादसा हो गया जिसमें एक महिला की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे प्रथम तल पर पटाखे से आग लग गई और फिर सिलेंडर फटने से तेज धमका हुआ।

आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और किसी तरह आग पर काबू पाया। दूसरे तल रहने वाली एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत गंभीर है।

बिजली के बोर्ड में लगी आग

डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि सेक्टर-27, एफ-95 पुष्पा देवी के मकान में भूतल पर राजीव, प्रथम तल पर देव, दूसरे तल पर नर्स नम्रता व तीसरे तल पर अर्पित किराये पर रहते हैं।

आग प्रथम तल पर देव सिंह के मकान में बिजली के बोर्ड में आग लग गयी। आग फैली तो पास में रखे पटाखे इसकी जद में आ गए और पटाखों से फैली आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

आग फैली तो फटा सिलेंडर

इसी बीच सिलेंडर फटने से तेज धमाका हुआ, जिससे अपार्टमेंट में धुंआ भर गया। हर किसी ने भागकर और कूदकर जान बचाई लेकिन दूसरे तल पर गौरखपुर की नम्रता और उनकी चेचेरी बहन श्वेता फंसे रहे।

आग बुझाने पर दोनों अपने घर मे बेहोशी की अवस्था में मिले। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने श्वेता को मृत घोषित कर दिया जबकि नम्रता का उपचार जारी है।

तीन लोग पहुंचे अस्पताल

अस्पताल में एक दंपति और उनका बच्चा चोटिल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचे। तीनों का उपचार किया गया और प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को घर भेज दिया गया।

See also  वन दारोगा भर्ती में शामिल उम्मीदवारों को बड़ी राहत, दोबारा नहीं होगी शारीरिक परीक्षा
Share
Related Articles