ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार शाम आग लग गई। पूरी इमारत में धुआं भर गया। दमकल विभाग की टीम ने अंदर फंसी 160 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकालकर करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। एसी का कंप्रेसर फटने से आग लगने का अंदेशा जताया गया है।
दमकल विभाग के मुताबिक, नॉलेज पार्क के अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार की शाम करीब 5:25 बजे आग लगने की सूचना मिली। दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। आग लगने से हॉस्टल में काफी धुआं फैल गया था, इससे वहां मौजूद लड़कियों में अफरा-तफरी मची थी। दमकल की टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और सीढ़ियों के रास्ते अंदर फंसी 160 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला।
दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में लगे एसी का कंप्रेसर फटने से आग लगी। हालांकि, फायर विभाग द्वारा आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है।
नॉलेज पार्क के एफएसओ विनोद कुमार पांडे ने बताया कि वह खुद टीम के साथ अन्नपूर्णा हॉस्टल पहुंचे थे। आग की वजह से पूरे हॉस्टल में धुआं फैल गया था। सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। अधिक धुआं होने की वजह से वह खुद बीए सेट पहनकर टीम के साथ अंदर पहुंचे और हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर फंसी लड़कियों को सीढ़ियों के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाला। एफएसओ के हाथ में कई जगह छाले भी पड़ गए। पुलिस और फायर विभाग का दावा है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं है।
कमरे में पहुंचा धुआं तो चीख-पुकार मची : हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में आग लगी थी। आग लगने के बाद पूरे हॉस्टल को धुएं ने चपेट में ले लिया। अंदर कमरों में फंसीं छात्राओं ने मदद के लिए चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर विभाग को सूचना दी। फायर विभाग की टीम ने करीब आधे घंटे तक बचाव चलाया और छात्राओं को बाहर निकाला। छात्राओं ने कमरे से बाहर आने पर राहत की सांस ली।
छात्रा को कूदने से चोट लगी
बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद दूसरी मंजिल पर कमरे में फंसी एक छात्रा ने जान बचाने के लिए ऊपर से छलांग लगा दी। इस घटना में छात्रा को चोट आई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, पुलिस और फायर विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
हॉस्टल की जांच होगी
छात्रावास में हुई इस घटना के बाद वहां की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वह इसकी भी जांच कर रहे हैं कि हॉस्टल में आग की घटना से बचाव के पूरे इंतजाम थे या नहीं। इनके संचालन के लिए एनओसी ले रखी थी या नहीं। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विनोद कुमार पांडे, एफएसओ, नॉलेज पार्क ने कहा, ”आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल सका है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल की टीम ने सभी छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।”