Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में टेंट के गोदाम में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियां
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

ग्रेटर नोएडा में टेंट के गोदाम में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियां

Share
Share

ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक क्षेत्र के खैरपुर गुर्जर गांव के पास बने टेंट के एक बड़े गोदाम में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग पूरे गोदाम में फैल गई. इससे गोदाम में रखा लाखों का सामान खाक हो गया. गनीमत रही कि इस आग में किसी तरीके की कोई जनहानि नहीं हुई. आग देर रात लगी थी, उस वक्त वहां कोई भी मौजूद नहीं था. घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियों ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ग्रेटर नोएडा के खैरपुर गुर्जर गांव के नजदीक बने टेंट के बड़े गोदाम में कुछ लोगों ने धुआं निकले देखा था. गोदाम बंद था. लोगों ने पास जाकर देखा तो गोदाम में आग लगी थी. टेंट के सामान में आग फैलने लगी थी. देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया. इससे लोगों में अफरा तफरी मच गई.

लोगों ने तुरंत सूचना ईकोटेक 3 थाना पुलिस और दमकल विभाग को दी. पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर 10 गाड़ियों की मदद से आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया. जब तक आग बुझी, तब तक गोदाम में रखा टेंट का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

See also  100 से अधिक फर्जी शिक्षक भर्तियां कराने वाला गैंग पकड़ा गया, 3 अरेस्ट
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...