Home Breaking News Greater Noida : ATM बूथ और फैक्ट्री में लगी आग, मचा हड़कंप
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

Greater Noida : ATM बूथ और फैक्ट्री में लगी आग, मचा हड़कंप

Share
Share

ग्रेटर नोएडा में एटीएम बूथ में अचानक आग लग गई। जैसे ही सिक्योरिटी गार्ड ने एटीएम बूथ से धुआं निकलता हुआ देखा तो इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया। इस दौरान एटीएम बूथ के शीशे को तोड़ कर जैसे तैसे आग को बुझाया गया।

दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची

ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत एल्डेको ग्रीन मीडोज सोसायटी के बाहर आर्केडियो कॉन्प्लेक्स में इंडसइंड बैंक का एटीएम लगा हुआ है। सोमवार तड़के पुलिस को सिक्योरिटी इंचार्ज के द्वारा सूचना दी गई कि एटीएम बूथ से धुआ निकल रहा है और एटीएम मशीन में आग लग गई है। जिसके बाद बीटा 2 पुलिस और दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई।

नोएडा में घर की पहली मंजिल पर मिला 70 वर्षीय महिला का शव, 4 महीने से बेटे से नहीं हुई थी बात

कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में जुट गई। इस दौरान आग काफी तेजी से फैली हुई थी। बता दें कि एटीएम की मशीन में आग लगी हुई थी। यह आग बाहर की तरफ भी दिखाई दे रही थी। जिसके बाद एटीएम बूथ के शीशे को तोड़ा गया और फिर पानी डालकर उस आग को जैसे-तैसे बुझाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने इस आग पर काबू पाया।

आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है हालांकि आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से ही एटीएम मशीन में आग लग गई थी। बताया जा रहा है कि एटीएम बूथ में वायरिंग में पहले आग लगी थी और उसके बाद वह एटीएम मशीन के ऊपरी हिस्से में भी लग गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। एटीएम में कितना कैश था इस बारे में भी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है। एटीएम सिक्योरिटी एजेंसी को आग लगने की जानकारी दे दी। गई है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है और आग लगने की कारणों की जांच कर रहे हैं।

See also  मां के प्रेमी ने ही ली थी बेटी की जान, रिश्ता तोड़ने से था नाराज, आरोपी ने घर में घुसकर की थी सभी की पिटाई
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...