Home Breaking News नोएडा में आईपीए इंडस्ट्रियल सर्विस की दुकान में धूपबत्ती से लगी आग, जनहानि नहीं
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में आईपीए इंडस्ट्रियल सर्विस की दुकान में धूपबत्ती से लगी आग, जनहानि नहीं

Share
Share

नोएडा। सेक्टर-10 के सी ब्लॉक में बुधवार दोपहर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की सर्विसेज करने वाली औद्योगिक इकाई में अचानक आग लग गई। आसपास की बिल्डिंग में भी आग से धुआं फैलने पर लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी।

आग फैलने की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन कर्मियों ने दो दमकल गाड़ी की मदद से करीब आधे घंटे में करीब मशक्कत से आग पर काबू पर लिया।

कंपनी से आनन-फानन में बाहर निकाले गए लोग

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आईपीए इंडस्ट्रियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आग की सूचना मिली थी। तुरंत मौके पर पहुंचकर कंपनी से सभी लोगों को बाहर निकालकर आग बुझाने का काम शुरू किया।

खिड़की हटाकर पाया आग पर काबू

कर्मियों ने खिड़की और जाली हटाकर आग को काबू करने में सफलता हासिल की। प्राथमिक जांच में आया कि औद्योगिक इकाई में धूपबत्ती से आग फैली थी। हालांकि, समय रहते अधिकांश लोग बाहर निकल गए थे जिस वजह से घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

औद्योगिक इकाई में सामान जलकर राख

फिलहाल इकाई में आग को पूर्ण रूप से बुझा लिया गया है। आग की तपिश कम न होने तक किसी को भी अंदर जाने के लिए मना किया गया है। फिलहाल आग से औद्योगिक इकाई में सामान जला है। पदाधिकारी से जले सामान की जानकारी कर रहे हैं।

See also  बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे को भेजा जेल, नाम बदलकर रह रहा था लखनऊ में
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...