Home Breaking News भोपुरा में झुग्गियों में लगी आग, दमकल ने पाया काबू
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

भोपुरा में झुग्गियों में लगी आग, दमकल ने पाया काबू

Share
Share

गाजियाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के कृष्णा कुटी भोपुरा की झुग्गियों में शनिवार मध्य रात करीब 12 बजे भयंकर आग लग गई। सूचना पर पहुंचे अग्निशमनकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं हो पाई है।

कृष्णा कुटी भोपुरा में बड़ी संख्या में झुग्गियां हैं। इनमें कबाड़ी रहते हैं। झुग्गियों में ही कबाड़ का गोदाम बना रखा है। शनिवार रात करीब 12 बजे झुग्गियों में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते-देखते तमाम झुग्गियों को अपनी आगोश में ले लिया।

आफताब को तिहाड़ जेल की अलग सेल में रखा गया, हरकतों पर रहेगी नजर

सूचना पर अग्निशमन केंद्र साहिबाबाद के कर्मचारी पांच गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग काफी फैल गई थी। अग्निशमनकर्मियों ने अग्निशमन केंद्र वैशाली और कोतवाली से भी गाड़ियां बुलाई । करीब 10 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश चल रही है। अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं हुई है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

मची चीख-पुकार

झुग्गियों में लोग परिवार के साथ रह रहे थे। आग लगने के दौरान अफरा-तफरी मच गई। सभी जान बचाकर बाहर भागे। बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान काफी चीख- पुकार मची रही। अब तक जनहानि की सूचना नहीं मिली है। माना जा रहा है कि खाना बनाते समय या बीड़ी – सिगरेट पीकर फेंकने के दौरान आग लगी है ।

See also  UP में मौसम विभाग का अलर्ट, तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...