नोएडा। नोएडा कोतवाली फेज-वन क्षेत्र के सेक्टर-आठ स्थित बांस-गल्ली मार्केट स्थित फर्नीचर की दुकान में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। जिसे एक घंटे में दमकलकर्मियों ने बुझा दिया। आग लगने से लाखों का फर्नीचर जलकर राख हो गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 11.15 बजे विभाग को सूचना मिली कि सेक्टर-8 स्थित रतन गुप्ता की गुप्ता फर्नीचर के नाम से दुकान में आग लग गई है।
एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
मौके पर टीम ने पहुंचकर देखा तो आग भयानक रूप धारण कर लिया, जिसके बाद जिले की करीब सात गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। साथ ही यह भी देखा कि दुकान में कोई व्यक्ति तो फंसा हुआ नहीं है। करीब सवा 12 बजे आग पर काबू पाया गया।
सीएफओ ने बताया कि दुकानदार ने दीपावली को ध्यान में रखते हुए सोफा, बेड, ड्रेसिंग टेबल, मेज समेत अन्य लड़की का सामान का स्टाक कर रखा था। आग भूतल से शुरुआत हुई जो प्रथम तल तक पहुंच गई, जहां से आग शुरुआत हुई वहां कोई भी विद्युत तार नहीं था। जिससे संभावना जताई जा रही है कि धूपबत्ती या अगरबत्ती जलाने से आग लगी है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।