गाजियाबाद। गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल के सीएमएस कार्यालय में मंगलवार सुबह करीब 7:00 बजे आग लग गई। इस कमरे में अस्पताल का पूरा रिकॉर्ड एवं कंप्यूटर रखे हुए थे। इससे एक कंप्यूटर जलकर पूरी तरह से राख हो गया है और प्रिंटर भी जल गया है।
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर बडा हादसा, गहरी खाई में कार गिरने से चालक की मौत
सीएमएस डॉ मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है और महत्वपूर्ण दस्तावेज अलमारी में रखे होने की वजह से जलने से बच गए हैं। स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर आग को काबू में कर लिया गया है।
वहीं, अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलने से मरीजों में भगदड़ मच गई।
नोट- अभी यह खबर ब्रेक हुई है। लगातार जानकारी के आधार पर खबर को अपडेट किया जा रहा है।