ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ग्रेटर नोएडा में साइट बी स्थित एक कंपनी के बाहर से निकल रही IGL की गैस पाइपलाइन में आग लग गई। आग को समय रहते बुझा लिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
मरम्मत के दौरान लगी आग
गौतमबुद्धनगर के चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र में स्थित साइट बी में स्थित एक कंपनी के सामने से निकल रही IGL गैस की पाइपलाइन की मरम्मत का काम किया जा रहा था। मरम्मत के दौरान अचानक गैस पाइपलाइन में आग लग गई। पाइपलाइन में आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी फैल गई। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में आग लगने की सूचना नोएडा के फायर डिपार्टमेंट को मिली जिस पर तुरंत घटनास्थल पर फायर सर्विस यूनिट की 4 गाड़ियां भेजी गई। फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने समय रहते गैस पाइपलाइन में लगी आग को बुझा दिया।
समय रहते गैस पाइपलाइन में लगी आग को बुझा दिया
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। गैस लीकेज की वजह से पाइप लाइन में लगी आग के कारण कंपनी का कुछ बाहरी हिस्सा गिर गया। सीएफओ ने बताया कि मरम्मत के दौरान हादसा हुआ है।