नोएडा। Fire in Noida Factory: सेक्टर 10 के बी भूखंड 221 स्थित फूड फैक्टरी में आग लग गई। सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि दमकल टीम ने तीन गाड़ियों की मदद से आग को बुझा दिया।
बताया गया कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण फैक्टरी के प्रथम तल पर एसी में शॉर्ट-सर्किट होना बताया गया है।
Fire in Noida Factory: फैक्ट्री के तोड़ने पड़े शीशे
सीएफओ ने बताया कि प्रथम तल से आग बेसमेंट में पहुंच गई थी। इससे वहां रखे सामान को भी नुकसान पहुंचा और दोनों तल में धुंआ भर गया। टीम ने शीशे तोड़कर पूरी तरह से आग पर काबू पाया।
इससे पहले नोएडा के सेक्टर-2 के पास बिल्डिंग में लगी थी भीषण आग
कुछ दिन पहले नोएडा के सेक्टर-2 के पास एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी। सूचना के बाद मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंची थीं। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया था।
नोएडा में मॉल में भी लगी थी भयंकर आग
नोएडा के लॉजिक्स मॉल (Noida Logix Shopping Mall) में शुक्रवार सुबह रोजाना की तरह खूब चहल-पहल थी। इसी बीच मॉल में अचानक आग की सूचना फैली तो वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई थी। इस दौरान आग के धुएं से लोगों का दम घुटने लगा था। वहीं आनन-फानन में सभी लोग दौड़ते हुए मॉल से बाहर निकल आए थे।
धुएं का गुबार देख सहम गए थे लोग
आग लगने के बाद मॉल के अंदर धुएं का गुबार निकलते देख लोग सहम उठे। इस दौरान कुछ देर के लिए तो लोगों की सांसें ही अटक गई थीं। गनीमत रही कि दमकल की टीम ने समय रहते मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। अगर टीम समय से मौके पर नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।