Home Breaking News ग्रेटर नोएडा के दादरी में जगन्नाथ शोभा-यात्रा के दौरान आतिशबाजी के सामान में लगी आग, देखिए आगे क्या हुआ
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा के दादरी में जगन्नाथ शोभा-यात्रा के दौरान आतिशबाजी के सामान में लगी आग, देखिए आगे क्या हुआ

Share
Share

ग्रेटर नोएडा के दादरी में निकाली जा रही जगन्नाथ यात्रा के दौरान हादसा हो गया। इस दौरान ई-रिक्शा में रखा आतिशबाजी के सामान में आग लग गई। आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। आतिशबाजी की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है।

सोमवार को दादरी कस्बे में पारंपरिक तरीके से जगन्नाथ शोभायात्रा निकाली जा रही थी। शोभायात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल थे। ढोल नगाड़ों और डीजे की धुन के साथ यह शोभायात्रा बड़े ही सौम्य ढंग से निकाली जा रही थी और इस यात्रा में आतिशबाजी भी हो रही थी। इसी आतिशबाजी में एक पटाखा आगे चल रहे ई-रिक्शा, जिसमें और आतिश बाजी का सामान रखा हुआ था, उसी पर गिर गया। जिससे आतिश बाजी के समान में आग लग गई। आग लगते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और लोगों में भगदड़ मच गई। सभी लोग अपनी जान बचाने को वहां से भागने लगे। पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी यह घटना कैद हुई है। जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से शोभायात्रा निकल रही है और अचानक से ई रिक्शा में रखी हुई आतिशबाजी में आग लग जाती है। आग लगते ही जोरदार धमाका हुआ।

हर साल आयोजित होगी पीसीएस परीक्षा, आयोग ने लिया फैसला

जिस समय आतिशबाजी में आग लगी उस समय ई- रिक्शा में एक युवक भी बैठा हुआ था। इस घटना में दो व्यक्ति सलमान पुत्र पप्पू निवासी दादरी (आतिश बाजी करने वाला) व पप्पू पुत्र शीशपाल निवासी नरौली थाना जारचा (आतिश बाजी रखे ई-रिक्शे का चालक) दोनों घायल हो गए हैं जिनको इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है।

See also  ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ईकोविलेज सोसायटी में शराब पीकर युवकों ने मचाया उत्पात, हो सकता था बड़ा हादसा

दादरी थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि आज जगन्नाथ शोभायात्रा के दौरान यह हादसा हुआ है। ई-रिक्शा में रखी हुई आतिशबाजी के सामान में आग लग गई और इसमें दो लोग झुलस गए । इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...