ग्रेटर नोएडा के दादरी में निकाली जा रही जगन्नाथ यात्रा के दौरान हादसा हो गया। इस दौरान ई-रिक्शा में रखा आतिशबाजी के सामान में आग लग गई। आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। आतिशबाजी की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
सोमवार को दादरी कस्बे में पारंपरिक तरीके से जगन्नाथ शोभायात्रा निकाली जा रही थी। शोभायात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल थे। ढोल नगाड़ों और डीजे की धुन के साथ यह शोभायात्रा बड़े ही सौम्य ढंग से निकाली जा रही थी और इस यात्रा में आतिशबाजी भी हो रही थी। इसी आतिशबाजी में एक पटाखा आगे चल रहे ई-रिक्शा, जिसमें और आतिश बाजी का सामान रखा हुआ था, उसी पर गिर गया। जिससे आतिश बाजी के समान में आग लग गई। आग लगते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और लोगों में भगदड़ मच गई। सभी लोग अपनी जान बचाने को वहां से भागने लगे। पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी यह घटना कैद हुई है। जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से शोभायात्रा निकल रही है और अचानक से ई रिक्शा में रखी हुई आतिशबाजी में आग लग जाती है। आग लगते ही जोरदार धमाका हुआ।
जिस समय आतिशबाजी में आग लगी उस समय ई- रिक्शा में एक युवक भी बैठा हुआ था। इस घटना में दो व्यक्ति सलमान पुत्र पप्पू निवासी दादरी (आतिश बाजी करने वाला) व पप्पू पुत्र शीशपाल निवासी नरौली थाना जारचा (आतिश बाजी रखे ई-रिक्शे का चालक) दोनों घायल हो गए हैं जिनको इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है।
दादरी थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि आज जगन्नाथ शोभायात्रा के दौरान यह हादसा हुआ है। ई-रिक्शा में रखी हुई आतिशबाजी के सामान में आग लग गई और इसमें दो लोग झुलस गए । इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।