Home Breaking News स्कूल पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, फिर पुलिस के साथ मुठभेड़, दबोचे चार बदमाश, दो हुए घायल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

स्कूल पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, फिर पुलिस के साथ मुठभेड़, दबोचे चार बदमाश, दो हुए घायल

Share
Share

बागपत। दिल्ली-यमुनोत्री नेशनल हाईवे के पास स्थित गेटवे पब्लिक स्कूल में बदमाशों ने फायरिंग की। प्रधानाचार्य, दो मासूम छात्रा व एक अभिभावक गोली के छर्रे लगने से घायल हुए। पुलिस ने मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें से दो के पैर में गोली लगी। वहीं फैंटम बाइक फिसलने से दो पुलिसकर्मी घायल हुए।

यह है मामला

शुक्रवार दोपहर स्कूल की छुट्टी होने से पहले छह-सात नकाबपोश बदमाश गेट के पास खड़े थे। सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद प्रधानाचार्य अमित चौहान ने वहां पर पहुंचकर बदमाशों को चले जाने के लिए बोला। तब तक स्कूल की छुट्टी हो गई थी। प्रधानाचार्य और बदमाशों के बीच कहासुनी हुई। इसी को लेकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इससे भगदड़ मच गई। गोली के छर्रे लगने से प्रधानाचार्य अमित चौहान, कक्षा एक की छात्रा देवांशी पुत्री विनित, अनन्या पुत्री दीपक और अभिभावक सुनील कुमार निवासीगण ग्राम सिसाना घायल हुए। शोर शराबा होने पर बदमाश भागने लगे। घायल प्रधानाचार्य अमित चौहान ने साहस का परिचय देते हुए अभिभावकों के साथ मिलकर बदमाशों का पीछा किया। उनके सहयोग से पुलिस ने स्कूल से करीब दो किलोमीटर दूर बागपत-नौरोजपुर गुर्जर संपर्क मार्ग पर स्थित ईंट भट्ठे की झुग्गियों में घेराबंदी कर मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। दो बदमाश शाहरुख निवासी ग्राम सिलाना, अर्जुन निवासी ग्राम सरूरपुर कलां पैर में गोली लगने से घायल हुए। पकड़े गए दो बदमाश नाबालिग बताए जा रहे हैं। जबकि अन्य अपराधी भागने में कामयाब हो गए। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं एसपी नीरज कुमार जादौन, एएसपी मनीष कुमार मिश्र, बागपत सीओ अनुज कुमार मिश्र, खेकड़ा सीओ विजय चौधरी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़ते समय फैंटम बाइक फिसलने से सिपाही हरिओम सिंह व अखिलेश शर्मा घायल हुए। उधर एएसपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हर बिंदु पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

See also  टिकरी बॉर्डर से पुलिस ने हटवाए बैरिकेड्स, जल्द खुलेगा रास्ता
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...