गाजियाबाद। वेव सिटी थाना क्षेत्र के दीनानाथ पुर पूठी में खेत में खंबे गाड़ने के विरोध में आरोपितों ने पीड़ितों पर फायरिंग कर दी। किसी तरह से पीड़ितों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। एक पीड़ित ने फायरिंग का वीडियो पुलिस को देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बम्हैटा के नरेश का कहना है कि वह अपने साथी वीरेंद्र सिंह के यहां 28 दिसंबर को दीनानाथ पुर पूठी में बैठे हुए थे। इस दौरान वहां गांव के एक व्यक्ति ने आकर बताया कि तुम्हारे साले नरेश के खेत में दीनानाथ पुर के दो भाई मोनू, अरुण, उनका पिता सुंदर व बिसरख का अशोक वेयर हाउस बनाने के लिए बिजली की लाइन डाल रहे हैं।
वह मौके पर पहुंचे और देखा तो आरोपित उनके खेत में खंबा गाड़ रहे थे। उन्होंने विरोध किया और जेसीबी बुलाकर खंबे हटाने के लिए कहा तो अशोक व मोनू ने फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने वहां से भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी।
एसीपी वेव सिटी रवि प्रकाश सिंह का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।