Home Breaking News पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी का बेटा फिरोज उर्फ भूरा गिरफ्तार, आठ महीने से फरार था आरोपी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी का बेटा फिरोज उर्फ भूरा गिरफ्तार, आठ महीने से फरार था आरोपी

Share
Share

मेरठ। पुलिस ने पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के छोटे बेटे फिरोज उर्फ भूरा को सोमवार दोपहर गाजियाबाद की वसुंधरा कालोनी से गिरफ्तार कर लिया। वह एक अपार्टमेंट के फ्लैट में तीन साथियों के साथ रह रहा था। फिरोज पर 25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस को अभी याकूब और दूसरे बेटे इमरान की तलाश है।

पांच करोड़ का पकड़ा था मीट 

गत 31 मार्च को खरखौदा थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड पर अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में पुलिस ने पांच करोड़ का मीट पकड़ा था। याकूब उनके बेटे इमरान, फिरोज और पत्नी शमजिदा समेत 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। फरार चल रहे याकूब, फिरोज और इमरान पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस याकूब, उसके स्वजन समेत सात लोगों पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी दर्ज कर चुकी है। गैंगस्टर में मुजीब और फैजाब जेल जा चुके हैं।

प्रेमी की शादी में पुलिस के साथ पहुंची प्रेमिका, गिरफ्तार

ससुरालियों के साथ मिलकर खरीदा था फ्लैट 

एसपी सिटी की टीम और खरखौदा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में फिरोज को गिरफ्तार किया है। जिस थ्री बीएचके फ्लैट में फिरोज रह रहा था, वह उसने ससुरालियों के साथ मिलकर खरीदा था। फिरोज फ्लैट में अपने मौसेरे भाई नदीम उर्फ भूरा निवासी सिवालखास और मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना निवासी मोबिन के साथ था। गेट पर सुरक्षा गार्ड के रूप में जली कोठी का अबरार था। फ्लैट में सीसीटीवी लगे हुए थे। पुलिस भूरा के तीनों साथियों से इमरान और याकूब के बारे में जानकारी जुटा रही है।

इनका कहना है…

फिरोज उर्फ भूरा को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। वह पिता और भाई के संपर्क में था। पुलिस को अब याकूब और इमरान की गिरफ्तारी के लिए लगाया है।

See also  AMITY विश्वविध्यालय के ग्रुप वाइस चांसलर के मकान पर कब्जा कर मांगी 50 लाख रुपये की रंगदारी, आरोपी गिरफ्तार

-रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...