Home Breaking News पहले टेंपो और कार में टक्कर, फिर पीछे से आए डंपर ने कुचला; 4 लोगों की दर्दनाक मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पहले टेंपो और कार में टक्कर, फिर पीछे से आए डंपर ने कुचला; 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Share
Share

मथुरा। वृंदावन से सटे रामताल-वृंदावन मार्ग स्थित नगला कीकी पर शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार थार कार की सामने से आ रहे ऑटो से भिड़ंत हो गई। ऑटो सवार पांच लोग सड़क पर गिर गए और पीछे से आ रहे मिट्टी भरे डंपर ने तीन सगे भाइयों और ऑटो को कुचल दिया।

चारों की मौके पर मृत्यु हो गई। शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण कई घंटे तक इंदौरर निवासी तीनों भाइयों की पहचान नहीं हो पाई। ऑटो सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे में चार लोगों की मौत

इंदौर के रहने वाले तेजू शर्मा ने वृंदावन आर्चिड में मकान बनवाया है। पांच मई को यहीं से वह अपने बेटे तनिश की शादी कर रहे हैं। शादी समारोह में शामिल होने के लिए तेजू के मामा तीन सगे भाई प्यारेलाल शर्मा, मुकेश शर्मा और हुकुमचंद परिवार के साथ इंदौर से शनिवार सुबह मथुरा पहुंचे थे। शाम को मंडप का कार्यक्रम होना था। तीनों सगे भाई दोपहर को भतीजे शिवम शर्मा के साथ मंदिरों के दर्शन के लिए निकले थे।

जैंत थाना क्षेत्र के रामताल वृंदावन मार्ग स्थित गांव नगला कीकी के समीप थार कार ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक समेत पांचों सड़क पर जा गिरे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आए मिट्टी से भरे डंपर ने तीन सगे भाइयों व ऑटो चालक को कुचल दिया।

मौके पर ही चारों की मौत हो गई

इससे चारों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि सिर के बल दूर गिरने से शिवम गंभीर घायल हो गए। हादसा इतना दर्दनाक था कि तीन सगे भाई व टेम्पो चालक डंपर टायरों में बुरी तरह से फंस गए। तीनों सगे भाइयों के चेहरे तक कुचल गए। इससे उनकी पहचान होना भी मुश्किल हो गया। हादसे को देख राहगीरों के रौंगटे खड़े हो गए।

See also  CM केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड का कैग से ऑडिट कराने का दिया निर्देश, बोले- 'भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं'

सूचना पर एसपी यातायात मनोज कुमार, सीओ सदर संदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कराया। साथ ही शवों को मोर्चरी व घायल को सिटी अस्पताल में भर्ती कराया।

मोबाइल पर फोन आने से भाइयों की हुई पहचान

पुलिस ने ऑटो के नंबर से चालक की पहचान साबिर निवासी जयसिंहपुरा खादर थाना गोविंद नगर के रूप में की। वहीं घायल शिवम के पास मिले फोन पर एक स्वजन मयंक का फोन आने पर पुलिस ने उनको सूचना दी। इसके बाद तीनों सगे भाइयों की पहचान हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर शादी समारोह के घर पर मातम पसर गया। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी सीपी सिंह मोर्चरी पहुंचे, यहां स्वजन को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Bharti Airtel और Tata Group के DTH बिजनेस का अब नहीं होगा मर्जर, खत्म हुई बातचीत

नई दिल्ली: भारती एयरटेल और टाटा समूह ने अपने डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) कारोबार भारती...

Breaking Newsखेल

मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी, भाई हसीब ने दर्ज कराई FIR

अभी कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर...