नोएडा। कोतवाली सेक्टर-113 क्षेत्र में रहकर राजमिस्त्री का काम करने वाले एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़ के पवन अहिरवार ने दर्ज कराई एफआइआर में बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता है और सेक्टर-122 स्थित निर्माणाधीन मकान में रह रहा था। चचेरे भाई श्रीपत से पट्टे की जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है।
गंगोत्री धाम कपाट बंद होने की तिथि और शुभ मुहूर्त तय, अगले 6 महीने यहां होगी पूजा
हमले के बाद नाले में गिराकर भाग गया आरोपी
वह भी राजमिस्त्री का का काम करता है और सेक्टर-122 में ही रहता है। पीड़ित का कहना है नौ अक्टूबर की रात करीब 8.30 बजे श्रीपत उसे शराब लेकर आने की बात कहकर ले गया। इसके बाद श्रीपत ने शराब खरीदी और दोनों ने सड़क किनारे बैठकर शराब पी।
आरोप है कि इसी दौरान श्रीपत ने गले पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें वह लहूलुहान हो गया। इसके बाद नाले में गिराकर भाग गया। स्थानीय लोगों ने नाले से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।