Home Breaking News पहले आईपीएल में लगी लॉटरी, अब युवा स्टार ने ऑस्ट्रेलिया की निकाली हेकड़ी, देखें 8.50 करोड़ वाला रिएक्शन
Breaking Newsखेल

पहले आईपीएल में लगी लॉटरी, अब युवा स्टार ने ऑस्ट्रेलिया की निकाली हेकड़ी, देखें 8.50 करोड़ वाला रिएक्शन

Share
Share

साई सुदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शतक लगाया है. उनकी सेंचुरी की बदौलत भारतीय टीम मजबूत स्थिति में आ गई है. तीसरे दिन की शुरुआत में सुदर्शन ने 96 रनों से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और दिन के चौथे ओवर में ही उन्होंने शतक पूरा किया. बताते चलें कि आईपीएल 2025 के लिए उन्हें गुजरात टाइटंस ने 8.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. सुदर्शन अच्छी फॉर्म में हैं और अगले आईपीएल सीजन में गुजरात के लिए खूब सारे रन बना सकते हैं.

भारत की दूसरी पारी में साई सुदर्शन तब बैटिंग करने क्रीज पर आए जब टीम इंडिया ने महज 11 रन के स्कोर पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट गंवा दिया था. उन्होंने 192 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, लेकिन उसके कुछ देर बाद ही वो 103 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए. अभिमन्यू ईश्वरन ने भी जल्दी अपना विकेट गंवा दिया, लेकिन सुदर्शन दूसरे छोर से डटे रहे. देवदत्त पडिक्कल ने साई सुदर्शन का बखूबी साथ निभाया और दोनों के बीच 196 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई. इस मैच की पहली पारी में सुदर्शन ने 21 रन बनाए थे.

साई सुदर्शन का शतक ऐसे समय में आया जब पहली पारी में टीम इंडिया 88 रनों से पिछड़ रही थी. वहीं दूसरी पारी में भी भारत ने 2 विकेट जल्दी गंवा दिए थे. सुदर्शन के शतक और देवदत्त पडिक्कल की बदौलत भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अपनी बढ़त को 200 के पार पहुंचा दिया है. सुदर्शन ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उस समय वनडे सीरीज में उन्होंने दो अर्धशतक समेत 3 मैचों में 127 रन बनाए थे. वो एक टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में अपनी पहली पारी नहीं खेल सके हैं.

See also  स्पिनरों के लिए अनुपयोगी हालात में भी जडेजा से गेंदबाजी कराने को मजबूर हुए कोहली
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...