Home Breaking News हिमालय की ऊंची चोटियों पर मौसम का पहला हिमपात, बर्फ की सफेद चादर में ढकी पहाड़ी
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हिमालय की ऊंची चोटियों पर मौसम का पहला हिमपात, बर्फ की सफेद चादर में ढकी पहाड़ी

Share
Share

धारचूला और मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मौसम का पहला हिमपात हुआ। इसके चलते निचले इलाकों में हल्की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। धारचूला के गुंजी में बुधवार को बूंदाबांदी हुई। गुंजी से लगी ऊंची चोटियों और पंचाचूली सहित मुनस्यारी की ऊंची चोटियों पर भी हिमपात हुआ है। बुधवार को भी सुबह से ही आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहे।

दिन में तेज धूप रही। शाम को फिर आसमान बादलों से घिर गया। इधर चंपावत में तीन दिन से काफी उमस हो रही थी। 11 दिन बाद बुधवार सुबह बूंदाबांदी और फिर 10 मिनट तक छुटपुट बारिश हुई। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक 25 अगस्त को चंपावत में आखिरी बार चार मिमी बारिश हुई थी। बुधवार को चंपावत का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18 डिग्री रहा।

आयुक्त रावत और डीआईजी भरणे पहुंचे गुंजी

उच्च हिमालयी क्षेत्र गुंजी में सीमा सड़क संगठन की ओर से बनाई जा रही सड़क कार्य का निरीक्षण करने अधिकारियों की टीम पहुंची है। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, डीआईजी नीलेश आनंद भरणे, डीएम रीना जोशी, एसपी लोकेश्वर सिंह और एसडीएम दिवेश शाशनी हेलिकॉप्टर से व्यास घाटी के गुंजी पहुंचे।

सड़क निर्माण का लेंगे जायजा

अधिकारी लिपुलेख और गुंजी से ज्योलिकांग तक सड़क निर्माण का जायजा लेंगे। इस दौरान वह व्यास घाटी के ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी भी लेंगे। आयुक्त और डीआईजी के भ्रमण को देखते हुए डीएम रीना जोशी और एसपी लोकेश्वर सिंह भी मंगलवार को ही धारचूला चले गए थे।

See also  लखनऊ में सपा एमएलसी के फ्लैट में युवक की हत्या, 4 लोग गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...