साल 2000 में एक हिंदी फिल्म आई थी. फिल्म का नाम था दुल्हन हम ले जाएंगे. फिल्म में मुख्य किरदार निभाया था करिश्मा कपूर और सलमान खान ने. याद तो होगी आपको, करिश्मा कपूर के तीन भाई बने अनुपम खेर, परेश रावल और ओम पुरी की शानदार एक्टिंग. नहीं हम आज उस फिल्म की समीक्षा नहीं कर रहे हैं, बल्कि ये बता रहे हैं कि किस तरह उस फिल्म में तीनों भाई अपनी लाडली बहन के लिए एक संस्कारी पति खोजते हैं. एक ऐसा शख्स जो उनके मुताबिक उनकी बहन के लिए एकदम पर्फेक्ट हो, लेकिन करिश्मा को तो प्यार हो जाता है सलमान खान से जो तीनों भाईयों की फेहरिस्त में कहीं से कहीं तक फिट नहीं बैठता. लेकिन अंत में आखिरकार तीनों को अपनी गलती का एहसास होता है और वह अपनी गलती सुधारते हैं.
कहानी का लब्बोलुआब ये है कि किसी को किसके साथ जीवन बिताना है, इस बात का फैसला उसी शख्स का होना चाहिए. लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं है कि माता-पिता या घर के बड़ों की सहमति की जरूरत नहीं. जरूरत है लेकिन ये बात भी समझना जरूरी है कि इस एक बात के लिए किसी की जान ले लेना बिल्कुल सही बात नहीं है. लेकिन अक्सर अपनी ‘इज्जत’ बचाने के खातिर लोग ऐसे गुनाह कर देते हैं.
बलिया में ऑनर किलिंग
ताजा मामला यूपी के बलिया से सामने आया. यहां तीन भाइयों ने मिलकर अपनी बहन की हत्या कर दी. पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा किया. थाना बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में पिछले दिनों एक युवती का शव मिला था, जिसके बाद से पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. पुलिस का कहना है कि मृतक युवती किसी लड़के से मोबाइल पर बात करती थी जो उसके भाइयों को नागवार गुजरती थी. भाइयों ने बहन को कई बार उस लड़के से बात करने से मना किया, बावजूद उसके युवती लगातार उस लड़के से बात करती रही जिससे नाराज होकर तीनों भाईयों ने युवती की हत्या कर दी.
चेहरे पर डाला तेजाब
हत्या करने के बाद इन ‘भाईयों’ ने उसकी पहचान छुपाने की नियत से युवती के चहरे पर तेजाब डालकर उसके शव को घर से दूर ले जाकर झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए दो भाइयों को गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या में इस्तेमाल हुई साड़ी, तेजाब की बोतल और वाहन बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों तो गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है.