Home Breaking News पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी का मुद्दा, फिर कांग्रेस के फ्रीज बैंक खाते… भारत के अंदरूनी मामलों पर फिर बोला अमेरिका
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी का मुद्दा, फिर कांग्रेस के फ्रीज बैंक खाते… भारत के अंदरूनी मामलों पर फिर बोला अमेरिका

Share
Share

वाशिंगटन। अमेरिका ने एक बार फिर भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के संबंध में अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि वे इस मुद्दे के लिए निष्पक्ष, पारदर्शी और समय पर कानूनी प्रक्रियाओं को प्रोत्साहित करते हैं। साथ ही इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के फ्रीज बैंक खातों का भी मुद्दा उठाया।

मिलर एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे, जिसमें उनसे केजरीवाल की गिरफ्तारी और कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने पर टिप्पणियों पर भारत द्वारा अमेरिकी राजनयिक को तलब करने पर उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया था। जिसके जवाब में उन्होंने कहा है कि वो इन तमाम घटनाओं पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।

हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी भी तरह का निजी टिप्पणी करने से इनकार करते हुए साफ किया कि हमने जो कुछ भी कहा है वो सार्वजनिक तौर पर दिया गया बयान है। वही बात फिर से कह रहे हैं कि हम निष्पक्ष, पारदर्शी और समय पर कानूनी प्रक्रियाओं को प्रोत्साहित करते हैं। इससे किसी को भी आपत्ति होनी चाहिए।

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को भारत ने देश में की गई कुछ कानूनी कार्यवाही के बारे में अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता की टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई थी। भारतीय विदेश मंत्रालय ने देश की कानून प्रणाली का बचाव करते हुए कहा था कि हम कानून की स्वतंत्रता पर जोर देते हैं।

See also  मेले में चलते-चलते अचानक रुक गया झूला, हवा में ही अटक गए 50 से ज्यादा लोग, Video हुआ वायरल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...