ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ऑटो से कुत्ते को रस्सी से बांधकर बेरहमी से घसीटने का एक वीडियो सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ढाढा गोल चक्कर के पास एक ऑटो चालक ने कुत्ते को रस्सी से बांधकर ऑटो से घसीटा। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह कुत्ते को काफी दूर तक घसीटते हुए लाया जा रहा है। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे किसी वाहन चालक ने इस घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो सामने आने के बाद थाना कासना पुलिस ने आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है। जिले में कुत्ते को बांधकर सड़क पर घसीटने की ये दूसरी घटना सामने आई है। कुछ दिन पहले भी थाना दनकौर क्षेत्र में कुत्ते को गाड़ी से बांधकर घसीटने का मामला सामने आ चुका है।
थाना कासना क्षेत्र के अंतर्गत डाढ़ा गांव में एक शख्स ई-ऑटो से एक कुत्ते को रस्सी से बांधकर बड़ी बेरहमी से घसीटते हुए काफी दूर तक ले जाया गया। पीछे आ रही गाड़ी में सवार व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल फोन कैमरा से बनाकर कैद कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई।
थाना पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद उसका संज्ञान लेकर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। इसकी पहचान नितिन निवासी डाढ़ा के रूप में हुई है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आरोपी ई-ऑटो के पीछे कुत्ते को रस्सी से बांधकर काफी दूर तक घसीटता चला जा रहा है।
आरोप है कुत्ते को करीब 500 मीटर तक घसीटा गया। मौके से गुजर रहे किसी राहगीर ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। गनीमत रही कि घटना में कुत्ते की जान नहीं गई। हालांकि, इस बर्बरता के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश दिखा।
आरोपी नितिन ने पुलिस को बताया कि वह अपने पालतू कुत्ते को ऑटो में ले जा रहा था। उसने कुत्ते को रस्सी से बांध रखा था। इस दौरान कुत्ता ऑटो से कूद गया और किसी ने वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।