Home Breaking News पूर्व मंत्री याकूब की फैक्टरी से पकड़ा गया पांच करोड़ का मीट, अफसर हैरान, 19 घंटे की कार्रवाई में बड़ा खुलासा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पूर्व मंत्री याकूब की फैक्टरी से पकड़ा गया पांच करोड़ का मीट, अफसर हैरान, 19 घंटे की कार्रवाई में बड़ा खुलासा

Share
Share

मेरठ। Raid On Meat Factory मेरठ के खरखौदा में हापुड़ रोड पर गांव अल्लीपुर जिजमाना स्थित बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री में बिना लाइसेंस अवैध कटान की सूचना पर गुरुवार तड़के प्रशासन समेत कई विभागों की टीम ने संयुक्त छापा मारा। छापामारी देर रात तक जारी रही। फैक्ट्री में 2400 कुंतल पैक्ड मीट मिला जबकि 60 कुंतल से अधिक मीट खुला ही फ्रीजर आदि में रखा हुआ था। पुलिस ने फैक्ट्री में मौजूद 10 कर्मचारियों को हिरासत में लिया। भागने के प्रयास में एक मजदूर घायल भी हो गया। देर रात पुलिस ने पूर्व मंत्री, उनके दो बेटों और एक महिला सहित 14 पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

तड़के तीन बजे छापा

अवैध कटान की सूचना पर एएसपी किठौर चंद्रकांत मीणा ने कई थानों की फोर्स के साथ हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री अल फहीम मीटैक्स पर तड़के करीब तीन बजे छापा मारा, जहां भारी मात्रा में मीट मिला। एसडीएम सदर संदीप भागिया और एसपी देहात केशव कुमार फैक्ट्री में पहुंचे। पशुपालन विभाग, खाद्य विभाग, ऊर्जा निगम, राजस्व, नगर निगम, एमडीए, बाट माप आदि विभागों के अधिकारियों को भी मौके पर बुला लिया। जांच में सामने आया कि फैक्ट्री में मीट प्रोसेसिंग आदि का कार्य बिना लाइसेंस के अवैध रूप से किया जा रहा था।

गहन जांच पड़ताल

एक मजदूर दीवार फांदकर भागने के प्रयास में घायल हो गया। इस दौरान फैक्ट्री परिसर को पुलिस ने घेरे रखा। न कोई अंदर से बाहर जा सका और न ही कोई बाहर से अंदर। देर रात जांच-पड़ताल के बाद खरखौदा थाना प्रभारी दिनेश कुमार उपाध्याय ने याकूब, महिला संजीदा, पुत्र इमरान और फिरोज के साथ पकड़े गए 10 कर्मचारियों सहित कुल 14 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमे में संगठित होकर आर्थिक लाभ कमाने के लिए बिना अनुमति के लिए अवैध कारोबार करने का आरोप लगाया है। फैक्ट्री में मीट बेहद खराब हालत में था।

See also  चुनावी हलचल: अखिलेश से मिले आप नेता संजय सिंह, गठबंधन को लेकर कयास तेज

खड़े हो रहे तमाम सवाल

अवैध निर्माण की शिकायत पर एमडीए ने अल फहीम मीटैक्स फैक्ट्री पर तीन साल पहले सील लगा दी थी। फैक्ट्री पर सील लगी होने व प्रोसेसिंग का लाइसेंस न होने के बावजूद बड़ी मात्रा में यहां मीट मिलने से अधिकारी भी हैरान हैं। फैक्ट्री के पास ही बिजली बंबा पुलिस चौकी है। सील लगी होने के बाद भी फैक्ट्री में चल रही गतिविधियों को लेकर पुलिस अंजान रही।

गैंगस्टर की होगी कार्रवाई

कटान की सूचना पर फैक्ट्री में छापामारी की गई। फैक्ट्री में 2460 कुंतल से अधिक मीट मिला है। 10 कर्मियों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए कर्मियों के साथ फैक्ट्री संचालक पूर्व मंत्री व उनके बेटों सहित 14 पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अवैध कारोबार करने को लेकर आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी।

– प्रभाकर चौधरी, एसएसपी

इनका कहना है

मीट फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित होने की सूचना पर छापामारी की गई। यहां मीट मिला है। संबंधित विभागों की टीम जांच कर रही हैं। जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

– संदीप भागिया, एसडीएम सदर

सील लगने के दौरान फैक्ट्री में काफी मात्रा में मीट था। एमडीए की अनुमति लेकर मीट के रखरखाव के लिए फ्रीजर चलाए जा रहे थे और बिजली बिल का भुगतान किया जा रहा है। सभी आरोप निराधार हैं।

– इमरान याकूब, एमडी, अल फहीम मीटैक्स मीट फैक्ट्री व पूर्व मंत्री याकूब के बेटेmeerut-city-crime, news, state, Raid On Meat Factory, Yakub Qureshis Meat Factory, Yakub Qureshi News, Yakub Qureshi Latest News

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज...