Home Breaking News पिता के हाथ से फिसलकर पांच साल की बच्ची गंगा में बही, नहीं चला पता
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

पिता के हाथ से फिसलकर पांच साल की बच्ची गंगा में बही, नहीं चला पता

Share
Share

ऋषिकेश : मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत शीशमझाड़ी स्थित गंगा घाट पर एक पांच वर्षीय पालिका गंगा में बह गई। एसडीआरएफ की टीम बालिका की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अशोक नगर दिल्ली निवासी एक परिवार शीशमझाड़ी स्थित वेदांत आश्रम में रुका था। रविवार की सुबह परिवार के सदस्य गंगा तट पर स्नान के लिए चले गए। उनके साथ उनकी पांच वर्षीय पुत्री भी थी।

गंगा में तेज बहाव होने के कारण नहाते समय अचानक पांच वर्षीय आशी पुत्री अमरनाथ अपने पिता के हाथों से छूट गई और तेज धारा में बह गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग अभियान शुरू किया। फिलहाल बालिका का कुछ पता नहीं चल पाया है।

रायवाला : सौंग नदी में डूबने से देहरादून के युवक की मौत

गौहरीमाफी रायवाला के पास सौंग नदी में नहाने गए एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक रायवाला में अपने रिश्तेदार के घर आया था। पुलिस के मुताबिक चुक्खु मोहल्ला देहरादून निवासी अजय उनियाल (29 वर्ष) रायवाला में अपने किसी रिश्तेदार के यहां आया हुआ था। शनिवार सुबह अजय अपने कुछ साथियों के साथ सौंग नदी में नहाने गया था। जिस जगह पर यह युवक नहाने उतरे वहां पर इन दिनों बाढ़ सुरक्षा के लिए नदी डायवर्जन का काम चल रहा है। इसकी वजह से नदी काफी गहरी हो गई है।

बताया जा रहा है कि अजय ठीक से तैरना नहीं जानता था और नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसके साथियों ने नदी में अजय को तलाशा लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद निर्माण कार्य स्थल पर मौजूद गौहरीमाफी के ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल को युवकों ने इसकी जानकारी दी। उसके बाद ग्राम प्रधान और अन्य युवक नदी में उतरे और अजय की तलाश की। कुछ देर वे लोग गहरे पानी में डूबे हुए अजय को खींच कर बाहर लाए। वहां मौजूद युवकों ने अजय के पेट व फेफड़ों से पानी निकाल कर कृत्रिम सांस देने का प्रयास किया। उसके बाद स्वजन और उसके साथी एंबुलेंस के माध्यम से एम्स ले गए। थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि एम्स के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

See also  पीएम नरेन्द्र मोदी ने सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- परिवारवादियों को राष्ट्र के सम्मान से जुड़ी हर बात से दिक्कत

मुजफ्फरनगर का युवक गंगा में डूबा, लापता

जनपद पौड़ी गढ़वाल के राजस्व क्षेत्र तल्ला ढांगू सिरासु स्थित एक कैंप के समीप गंगा में नहा रहा मुजफ्फरनगर का एक युवक डूब गया। जिसका पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ व्यासी की टीम को गंगा में युवक की तलाश कर रही है।

थाना मुनिकीरेती के व्यासी चौकी में तैनात एसडीआरएफ को सूचना मिली कि सिरासु के समीप एक युवक गंगा में नहाते वक्त डूब गया है। वहां पता चला कि शनिवार सुबह 11 लोग मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश से यहां आकर एक कैंप में रुके थे।

ग्रुप में शामिल सिविल लाइन मुजफ्फनगर उत्तरप्रदेश निवासी 28 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र जसपाल सिंह नहाते समय गंगा के तेज बहाव की चपेट में आकर बहाने लगा और कुछ आगे जाकर डूब गया । एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास सर्च अभियान चलाकर युवक की तलाश की लेकिन युवक का पता नहीं चला पाया है।

गंगा पार पहुंचे युवक को पीएसी के आपदा राहत दल ने बचाया

दोस्तों के साथ शिवपुरी आए एक युवक की जान उस वक्त मुश्किल में पड़ गई, जब वह किसी तरह गंगा के पार तो पहुंच गया, मगर वापस आते समय उसकी हिम्मत जवाब दे गई। पीएसी के आपदा राहत दल ने युवक को सकुशल बाहर निकाला। सोनीपत हरियाणा निवासी रोहित सिंह (28 वर्ष) पुत्र रमेश अपने तीन अन्य साथियों के साथ यहां घूमने आया था।

नहाते समय रोहित तैरते हुए गंगा के पार पहुंच गया। मगर, वापस आते समय उसकी हिम्मत जवाब दे गई। सूचना पाकर यहां तैनात 40 बटालियन पीएसी के आपदा राहत दल के नायक शूरवीर सजवाण, त्रेपन सिंह चौहान, अनूप चंदोला व पपेंद्र सिंह ने रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक को गंगा से बाहर निकाला।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...