Home Breaking News प्रयागराज संगम पर बड़ा हादसा, गंगा स्नान करने आए पांच युवक गहरे पानी में डूबे, ऑपरेशन में जुटी पुलिस
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्रयागराज संगम पर बड़ा हादसा, गंगा स्नान करने आए पांच युवक गहरे पानी में डूबे, ऑपरेशन में जुटी पुलिस

Share
Share

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी कही जाने वाली प्रयागराज में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. रविवार देर शाम छात्रों का दो गुट संगम तट पर मस्ती व स्नान करने गए थे. छात्रों का एक गुट नाव पर सवार था. दूसरा गुट बाहर एज्वॉय कर रहे था. तभी नाव तेज आंधी आने से बीच धारा में पलट गई. इससे देख दूसरा गुट के छात्र बचाने के लिए कूद पड़े. इस दौरान दो गुटों के कुल 9 छात्र गहरे पानी में डूबने लगे.

इससे आसपास नौका पर सवार लोगों ने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया. संगम पर मौजूद जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मोटर बोट की मदद से 4 युवकों को बचा लिया. वहीं पांच युवक गहरे पानी में समा गए.

रात में सर्च अभियान में आई दिक्कत

पुलिस व एसडीआरएफ की टीम का 4 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला लेकिन पांच युवकों का कुछ पता नहीं चल सका. 5 छात्रों की डूबने की सूचना मिलते ही घाट पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए. रात होने के कारण सर्च अभियान में भी दिक्कत आने लगी. काफी देर तक खोजबीन के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला.

प्रयागराज में दरोगा की पत्नी की गला दबाकर हत्या, पीपलगांव पुलिस चौकी के पास हुई घटना

डूबे हूए छात्रों की हुई पहचान

बताया जाता है कि पानी में लापता सुमित मध्य प्रदेश के सतना जिले का रहने वाला है. विशाल बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला है. महेश्वर मऊ का है. उत्कर्ष और अभिषेक सुल्तानपुर जिले के रहने वाले हैं. छात्रों की डूबने की सूचना मिलते ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स की भीड़ भी संगम तट पर जुट गई. डूबे हुए कुछ छात्र एनडीए तो कुछ एलएलबी की तैयारी कर रहे थे.

See also  AI की मदद से शव की आंखें खोल खींची फोटो, शिनाख्त में काम कर गया पुलिस का फॉर्मूला, पकड़े गए कातिल

परिजनों की दी गई घटना की जानकारी

वहीं, इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना डूबने वाले छात्रों के परिजनों को दे दी गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. छात्रों के बीच शोक की लहर है. देर रात तक परिजन और छात्रों के दोस्त संगम तट पर इकट्ठा रहे.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...