Home Breaking News यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में ध्वजारोहण किया गया
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में ध्वजारोहण किया गया

Share
Share

ग्रेटर नॉएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में देश के ७८वें स्वतंत्रता दिवस के शुभअवसर पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह द्वारा मुख्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इस पावन अवसर पर सेंट्रल स्कूल के छात्र छात्राओं व अन्य बच्चों द्वारा देशभक्ति से प्रेरित गीतों व नृत्य नाटिकाओं का वृहद् मंचन किया गया। कार्यक्रम में प्राधिकरण के एसीईओ व सभी ओएसडीगण द्वारा देश की आज़ादी से संबंधित वृतांत सुनाये गये। इस शुभावसार पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा भारत के सभी वीर सपूतों व स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया तथा बताया गया कि एक करोड़ अड़तालिश लाख नागरिक भारत व पाकिस्तान से विस्थापित हुए। लाखों लोग इस विभाजन की विभीषका में लीन हुए। स्वतंत्रता का मतलब बलिदान भी है, स्वतंत्रता का मतलब आपके पास आने वाले सभी फ़रियादियों में स्वयं को देखना। मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा सभी बच्चों की शानदार प्रस्तुति के लिए मुक्त कंठ से सराहना की गयी। अंत में सभी क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए सभी को प्राधिकरण की २०३५ तक की विकास योजना पर विज़न की कार्यायोजनाओं पर कार्य करने का मंत्र दिया गया।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ साथ श्री कपिल सिंह अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री शैलेंद्र भाटिया ओएसडी, श्री शैलेंद्र कुमार सिंह ओएसडी, श्री राजेश कुमार सिंह ओएसडी, महाप्रबंधक वित्त श्री विशम्भर बाबू, श्री एके सिंह महाप्रबंधक परियोजना आदि सहित प्राधिकरण के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

See also  होली खेलने के बाद गंगा स्नान के लिए जा रहे ग्रामीणों का वाहन पलटा, 11 साल के बच्चे की मौत
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...