Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदारों ने बारिश में भी प्रदर्शन कर जताया आक्रोश
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदारों ने बारिश में भी प्रदर्शन कर जताया आक्रोश

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फ्लैट रजिस्ट्री की मांग को लेकर विभिन्न सोसायटियों में रह रहे लोगों का धरना -प्रदर्शन जारी रहा। वर्षा होने के बावजूद एक मूर्ति गोलचक्कर पहुंचकर लोगों ने आक्रोश जताया।

प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पिछले कई महीनों से फ्लैट रजिस्ट्री की मांग को लेकर नेफोवा बैनर तले सोसायटी के लोग एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उसके बाद भी अधिकारियों द्वारा शिकायत का कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।

दिल्ली में भारी बारिश का कहर! कल बंद रहेंगे स्कूल, सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के किसी अधिकारी अथवा जनप्रतिनिधि ने कोई सुध नहीं ली है। लिखित में मौखिक शिकायत देने के बाद भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। बिल्डर मनमर्जी पर उतारू है। पिछले 10 सालों से लगातार फ्लैट रजिस्ट्री की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

अधिकारी नहीं ले रहे सुध

हर सप्ताह फ्लैट रजिस्ट्री की मांग को लेकर बिल्डरों के खिलाफ मोर्चा खोला जाता है। शासन व प्रशासन से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है। 2 महीने पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर समस्या के निदान की गुहार लगाई गई। बावजूद इसके अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं।

लोगों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है। आखिर मालिकाना हक की मांग को लेकर कब तक धरना प्रदर्शन करते रहे। मालिकाना हक न होने की वजह से लोग आपात स्थिति में अपने फ्लैट बेच नहीं सकते। जीवन भर की जमा पूंजी बिल्डर को सोपकर घर खरीदा।

See also  यूपी में दीपावली पर बिकेंगे सिर्फ ग्रीन पटाखे, अन्य पटाखों पर लगा बैन

प्राधिकरण का बिल्डरों पर बकाया है। जिस कारण प्राधिकरण पर योजनाओं के पूरी होने के बावजूद अधिभोग व अदेयता प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहा हैं। बिल्डर व प्राधिकरण के बीच सोसायटी के लोग पिस्ते नजर आ रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो जाता प्रदर्शन जारी रहेगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...