Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में कोहरे का कहर, दो ट्रक और बस में भीषण टक्कर, 19 लोग घायल
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में कोहरे का कहर, दो ट्रक और बस में भीषण टक्कर, 19 लोग घायल

Share
Share

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ईकोटेक 1 थाना क्षेत्र में घने कोहरे के कारण मंगलवार सुबह सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो ट्रक और एक बस आपस में टकरा गए जिसमे में लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

दरअसल, दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ते प्रदूषण और कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. मंगलवार तड़के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर कासना से फ़रीदाबाद की तरफ जाने वाली साइड पर काम विजिबिलिटी के चलते हादसा हो गया. इस हादसे में लगभग 19 लोग घायल हुए हैं.

ईकोटेक 1 थाना प्रभारी अनुज ने बताया कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर दो ट्रक और एक बस में कोहरे के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गए. पहले एक ट्रक से ट्रक टकराया और उसके बाद पीछे से बस भी आकर इस ट्रक में टकरा गई. बस में सवारियां थी वह भी हादसे में घायल हो गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया.

थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि सभी घायलों को ग्रेटर नोएडा की जिम्स हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस हादसे में 19 लोग घायल हुए थे जिनमें से चार लोगों को मामूली चोटें आई थी. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है वही 15 लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. एक्सप्रेसवे से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया गया है अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

See also  बरेली में स्मैक तस्कर शराफत हुसैन की 131 करोड़ की संपत्ति जब्त, मकान और शो रूम भी शामिल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...