Home Breaking News नोएडा की खास रसोई में मिलता है पांच रुपये में भरपेट खाना
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा की खास रसोई में मिलता है पांच रुपये में भरपेट खाना

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रत्येक रविवार को 5 रुपए में लोगों को भरपेट खाना खिलाया जा रहा है। फ्लैट खरीदारों की लड़ाई लड़ने वाली संस्था नेफोवा बैनर तले सोसाइटी के लोग प्रत्येक रविवार को बिल्डर की निर्माणाधीन साइट पर पहुंचकर खाने का वितरण कर रहे हैं ।

पैसे नहीं रहने पर भी मिलता है फ्री में खाना 

लोगों का स्वाभिमान बना रहे इसलिए 5 रुपए खाने के एवज में लिया जाता है। यदि किसी के पास छुट्टे पैसे नहीं होते तो नेफोवा के सदस्य उन्हें निशुल्क ही खाना वितरण कर देते हैं । प्रत्येक रविवार को 400 से 500 लोग जनता की थाली में स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चख रहे हैं। जनता की थाली में पूरी सब्जी, छोले चावल के साथ एक मिष्ठान परोसा जा रहा है।

जिसका होता है जन्मदिन वही उठाता है रसोई का भार

जनता की रसोई को चलाने के लिए नेफोवा सदस्यों ने नया तरीका अपनाया हुआ है। नेफोवा टीम में 2000 से भी अधिक सदस्य हैं। टीम में शामिल सदस्य एवं उसके किसी सगे संबंधी या बच्चे का जन्मदिन आने पर टीम सदस्य जनता की रसोई में तैयार होने वाले व्यंजनों का भार उठाता है ।

सदस्यों द्वारा शुरू किए इस अभियान में सोसाइटी के लोग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि करीब 3 साल पहले जनता की थाली की शुरुआत की गई थी, लेकिन कोरोना काल के चलते पिछले 1 साल गरीबों के लिए चलाया गया अभियान बंद रहा। 3 माह से एक बार फिर नेफोवा सदस्यों ने अभियान की शुरुआत कर दी है ।

See also  टिकट के चक्कर में मंच पर आपस में ही भिड़ गए समाजवादी पार्टी नेता, देखें वीडियो

जगह-जगह शिविर आयोजित कर सदस्य जनता की थाली के अभियान के तहत गरीब एवं मजदूर वर्ग को सप्ताह में एक दिन का खाना मुहैया करा रहे हैं । इसी कड़ी में रविवार को टीम में शामिल महिला सदस्य ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित विभिन्न बिल्डर के निर्माणाधीन साइड में पहुंचकर सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को पढ़ाने के साथ गरीब बच्चों को निशुल्क पाठ्य सामग्री का वितरण करती हैं। टीम की महिला सदस्यों ने  महिलाओं को मासिक धर्म के प्रति भी जागरूक करने का बीड़ा उठाया है । उन्हें साफ सफाई के साथ-साथ सेनेटरी पैड का भी वितरण किया जाता है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...