Home Breaking News 52 कैमरों की फुटेज से बिजनेसमैन के साथ हुई लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

52 कैमरों की फुटेज से बिजनेसमैन के साथ हुई लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Share
Share

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक सप्ताह पहले तमंचे की नोक पर व्यापारी से लाखों रुपये लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 52 कैमरों की मदद ली, जिसके बाद उन्हें सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख रुपये नकद, व्यापारी का एक लाख का चेक, एक तमंचा और एक बाइक बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के आलमचंद्र गांव के पास की है. यहां 19 नवंबर की शाम रामदेव मौर्य जब मूरतगंज स्थित अपनी बीज की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश तमंचे के बल पर व्यापारी से दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की थीं.

मामले में SP ने कही ये बात

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस केस को सुलझाने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे कैमरों के जरिए खंगालना शुरू किया. पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे व अन्य कैमरों में घटना की तलाश शुरू की. इसके जरिए पुलिस को सफलता मिली. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे व अन्य कैमरा में घटना की तलाश शुरू किया. इसके जरिए पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के चकरी गांव निवासी मोहम्मद गुफरान और संदीपन घाट के मितवापुर गांव निवासी सलमान को गिरफ्तार कर लिया.

See also  अक्टूबर में इस तारीख़ से खुलेंगे स्कूल, सबसे पहले बुलाए जाएंगे दसवीं और बारहवीं के छात्र...

खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम

पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पास से एक लाख पांच हजार रुपये, व्यापारी के नाम का एक लाख का चेक और एक अवैध पिस्टल बरामद की. आरोपियों ने घटना में गैंसड़ी गांव निवासी अलीशान और शाहबाज के शामिल होने की बात स्वीकार की है. इनमें से एक आरोपी अपनी जमानत निरस्त कराकर जेल जा चुका है. जिसकी घटना में अहम भूमिका साबित हुई है. इस घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...