Home Breaking News बुलंदशहर और आजमगढ़ के ध्यानार्थ एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर ठगी करने वाले की संपत्ति होगी कुर्क
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

बुलंदशहर और आजमगढ़ के ध्यानार्थ एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर ठगी करने वाले की संपत्ति होगी कुर्क

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर अभ्यर्थियों से करोड़ों की ठगी करने के आरोपित गैंगस्टर यशवंत चौबे उर्फ यश चतुर्वेदी उर्फ जय मेहता उर्फ राजेश कुमार की एक करोड़ 10 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की जाएगी। पुलिस कमिश्नर न्यायालय ने गैंगस्टर केस के आरोपित की बुलंदशहर के सिकंदराबाद स्थित 510 वर्ग मीटर का भूखंड कुर्क करने का आदेश दिया है।

पुलिस जल्द शुरू करेगी कार्रवाई

पुलिस जल्द आरोपित गैंगस्टर का भूखंड कुर्क करने की कार्रवाई शुरु करेगी। साथ ही गैंगस्टर केस के आरोपितों की अन्य संपत्ति भी कुर्क करने के लिए चिहिन्त की जा रही है। बता दें कि लखनऊ के लोहिया नगर की दर्शिका सिंह ने सेक्टर-126 थाने में तीन जनवरी 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नीट के बाद एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए कॉलेज तलाश रही थी। उसी दौरान ट्रूथ एडवाइजर कैरिअर कंसलटेंसी के नाम से उनके मोबाइल पर कॉल आया।

कुर्बानी के लिए ट्रक से लाया गया भैंसा भीड़ देख भड़का, भरे बाजार जमकर मचाया उत्पात, कई लोगों को रौंदा

कॉलर ने अपना नाम जय मेहता बताते हुए मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने का झांसा दिया। पीड़िता के पिता ने आरोपितों के बताए गए नोएडा के सेक्टर-125 स्थित आरोपितों के दफ्तर में मुलाकात की। आरोपितों ने दाखिला दिलाने की एवज में 13.98 लाख रुपये की मांग की।

मांगी गई रकम अलग-अलग तिथि में पीड़िता के स्वजन ने आरोपितों के बताए खाते में भेज दी। आरोपितों ने इसकी रसीद भी दी। आरोपित जय मेहता ने बेंगलुरु के लिए बीजीएस ग्लोबल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के लिए कहा।

See also  बिलासपुर से बाघपुर इमलिया तक चल रहे सड़क निर्माण के कार्य में हो रहा है भ्रष्टाचार, चौधरी प्रवीण भारतीय।

दूसरे कॉलेज में दाखिले का वादा

कॉलेज दूर होने के कारण बाद में बनारस के हेरीटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में दाखिला कराने का वादा किया, लेकिन बाद में पता चला कि आरोपित ने दर्शिका सिंह ही नहीं, कई अभ्यर्थियों के नंबर जुटाकर उनके स्वजन से इसी तरह ठगी की है। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार किया।

पुलिस की ओर से इस मामले में यशवंत चौबे उर्फ यश चतुर्वेदी उर्फ जय मेहता, राजेश आहूजा और दीपक कुमार पर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया। अब इसी मामले में कमिश्नरेट पुलिस अवैध कमाई से अर्जित किया गया आरोपित गैंगस्टर का भूखंड जब्त करेगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...