ग्रेटर नोएडा। एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर अभ्यर्थियों से करोड़ों की ठगी करने के आरोपित गैंगस्टर यशवंत चौबे उर्फ यश चतुर्वेदी उर्फ जय मेहता उर्फ राजेश कुमार की एक करोड़ 10 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की जाएगी। पुलिस कमिश्नर न्यायालय ने गैंगस्टर केस के आरोपित की बुलंदशहर के सिकंदराबाद स्थित 510 वर्ग मीटर का भूखंड कुर्क करने का आदेश दिया है।
पुलिस जल्द शुरू करेगी कार्रवाई
पुलिस जल्द आरोपित गैंगस्टर का भूखंड कुर्क करने की कार्रवाई शुरु करेगी। साथ ही गैंगस्टर केस के आरोपितों की अन्य संपत्ति भी कुर्क करने के लिए चिहिन्त की जा रही है। बता दें कि लखनऊ के लोहिया नगर की दर्शिका सिंह ने सेक्टर-126 थाने में तीन जनवरी 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नीट के बाद एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए कॉलेज तलाश रही थी। उसी दौरान ट्रूथ एडवाइजर कैरिअर कंसलटेंसी के नाम से उनके मोबाइल पर कॉल आया।
कॉलर ने अपना नाम जय मेहता बताते हुए मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने का झांसा दिया। पीड़िता के पिता ने आरोपितों के बताए गए नोएडा के सेक्टर-125 स्थित आरोपितों के दफ्तर में मुलाकात की। आरोपितों ने दाखिला दिलाने की एवज में 13.98 लाख रुपये की मांग की।
मांगी गई रकम अलग-अलग तिथि में पीड़िता के स्वजन ने आरोपितों के बताए खाते में भेज दी। आरोपितों ने इसकी रसीद भी दी। आरोपित जय मेहता ने बेंगलुरु के लिए बीजीएस ग्लोबल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के लिए कहा।
दूसरे कॉलेज में दाखिले का वादा
कॉलेज दूर होने के कारण बाद में बनारस के हेरीटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में दाखिला कराने का वादा किया, लेकिन बाद में पता चला कि आरोपित ने दर्शिका सिंह ही नहीं, कई अभ्यर्थियों के नंबर जुटाकर उनके स्वजन से इसी तरह ठगी की है। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार किया।
पुलिस की ओर से इस मामले में यशवंत चौबे उर्फ यश चतुर्वेदी उर्फ जय मेहता, राजेश आहूजा और दीपक कुमार पर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया। अब इसी मामले में कमिश्नरेट पुलिस अवैध कमाई से अर्जित किया गया आरोपित गैंगस्टर का भूखंड जब्त करेगी।