Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में अवैध गांजे के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में अवैध गांजे के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार

Share
Share

दिल्ली से गांजे की करने आया था तस्करी, विदेशी नागरिकों को बेचता था गांजा

ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। यह विदेशी नागरिक दिल्ली से इस गांजे की तस्करी करने के लिए ग्रेटर नोएडा आया था लेकिन पुलिस ने चेकिंग के दौरान इसको गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से अवैध गाजा भी बरामद किया गया।

बीटा 2 थाना पुलिस के द्वारा रात्रि में सिग्मा गोल चक्कर के पास चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान पुलिस को एक नाइजीरियन मूल का विदेशी नागरिक आता हुआ दिखाई दिया ।पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो पुलिस को उसके कब्जे से 1.5 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस उसको पकड़ कर थाने ले गई और उससे पूछताछ करनी शुरू की।

ग्रेटर नोएडा में लगातार बढ़ता जा रहा है कुत्तों का आतंक

इस दौरान उसने पूछताछ में बताया कि उसका नाम जीन है और वह मूल रूप से नाइजीरिया का रहने वाला है और फिलहाल पापा जी हाउस फेस नई दिल्ली में रह रहा है। उसने पूछताछ में बताया कि यहां पर वह गांजे की तस्करी करने के लिए आया था ।ग्रेटर नोएडा में काफी संख्या में नाइजीरियन मूल के लोग रहते हैं उन्होंने ही ऑनलाइन गाजा मंगाया था। जिसकी सप्लाई करने के लिए वह यहां पर आया था। पुलिस ने उसके कब्जे से डेढ़ किलो अवैध गाजा, दो मोबाइल फोन और एक पासपोर्ट बरामद किया है।

बीटा 2 थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जो दिल्ली से कम दामों में अवैध गांजा खरीदकर ग्रेटर नोएडा में रहने वाले अफ्रीकी नागरिकों को ऊँचे दामों में गांजा बेचकर अवैध धन अर्जित करता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद इसके वीजा की भी जांच कराई जांच के दौरान उसका वीजा की अवधि भी पूर्व में ही समाप्त हो चुकी है। फिलहाल इसके बारे में अन्य अधिकारियों को भी जानकारी दे दी गई है और पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

See also  उत्तर प्रदेश पुलिस ने पहली बार पकड़ी 300 करोड़ की ड्रग्स
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...