Home Breaking News आम आदमी की सुरक्षा की बात तो छोड़िए खुद नोएडा में पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

आम आदमी की सुरक्षा की बात तो छोड़िए खुद नोएडा में पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं

Share
Share

ट्रैफिक जाम खुलवाने पहुंचे सब इंस्पेक्टर को तीन लड़कों बीच सड़क पर ही जमकर लात घूंसे से पीटा, और वर्दी फाड दी, वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

नोएडा । अब आम आदमी की सुरक्षा की बात तो छोड़िए खुद नोएडा में पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं है। नोएडा में जब सड़क पर गलत तरीके खडे टेंपो की वजह से हो रहे ट्रैफिक जाम देखकर सब इंस्पेक्टर ने उसे हटाने के लिए कहा तो विवाद हो गया, तीन लड़कों सब इंस्पेक्टर को बीच सड़क पर ही जमकर लात घूंसे से पीटा, और वर्दी फाड दी, सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली 39 ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सब इंस्पेक्टर की पिटाई होते देख वहां लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी और लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया। जो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है.

सोशल मिडिया पर पुलिस को शर्मसार करने वाला वायरल हो रहा ये वीडियो कोतवाली सेक्टर 49 में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार का है. प्रदीप कुमार बीती रात सरकारी काम से अपनी कार से से जा रहे थे। प्रयाग अस्पताल के पास पानी की बोतलों से लदा एक छोटा हाथी टेंपो सड़क पर गलत तरीके से खड़ा हुआ था, जिससे ट्रैफिक जाम हो रहा था। इस दौरान सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने अपनी कार से उतर कर टेंपो चालक के पास पहुंचे और उसे टेंपो हटाने को कहा। इस बात को लेकर उनका टेंपो चालक से विवाद हो गया। टेंपो चालक व उसके साथियों ने सब इंस्पेक्टर के साथ सड़क पर मारपीट शुरू कर दी।

See also  नॉएडा के सेक्टर-8 नाले में युवक का शव मिलने से मचा हडकंप

इस दौरान युवकों ने उनकी सरकारी पिस्टल भी छीनने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी के साथ मारपीट होता देखकर मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने किसी तरह बीच-बचाव किया। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली 39 ने मारपीट कर रहे तीनों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों की पहचान सुमित शर्मा, हिमांशु शर्मा और अंशु शर्मा के रूप में हुई है। तीनों आरोपी पानी की बोतल सप्लाई करने का काम करते हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...