Home Breaking News पूर्व बीडीसी सदस्य और पत्नी को बदमाशों ने मारी गोली, आरोपी को ग्रामीणों ने पीट- पीटकर किया अधमरा
Breaking Newsअपराधराज्‍य

पूर्व बीडीसी सदस्य और पत्नी को बदमाशों ने मारी गोली, आरोपी को ग्रामीणों ने पीट- पीटकर किया अधमरा

Share
Share

गोरखपुर। लेनदेन के विवाद में कार सवार युवकों ने शनिवार देर शाम पूर्व बीडीसी व उनकी पत्नी को गोली मार दी। चीख पुकार सुनकर पहुंचे गांव के लोगों ने दौड़ाकर एक आरोपित को पिस्टल समेत पकड़ लिया। कार सवार दो आरोपित मौके से भाग निकले। पिपराइच पुलिस ने दंपति के साथ ही ग्रामीणों की पिटाई में घायल हुए आरोपित को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। पूर्व बीडीसी के पिता ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

यह है मामला

गोपालपुर गांव के रहने वाले पूर्व बीडीसी प्रदीप यादव व उनकी पत्नी रीतू शनिवार की शाम बरामदे में बैठे थे। इसी दौरान शाहपुर के बशारपुर निवासी सिद्धार्थ सिंह उर्फ अंकुर अपने साथी मोहित व भोलू के साथ कार से पहुंचा। आरोप है कि प्रदीप को गाली देते हुए अंकुर साफ्टवेयर बनवाने के लिए दिए गए 50 हजार रुपये मांगने लगा। विरोध करने पर पिटाई कर दी। रीतू ने पकड़ने का प्रयास किया तो अंकुर ने पिस्टल से पेट में दाएं तरफ गोली मार दी। प्रदीप ने शोर मचाया तो उसके भी पेट में दाएं तरफ गोली मार दी। दंपति की चीख पुकार व गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे गांव के लोगों ने अंकुर व उसके साथियों को घेर लिया।

घटना के बाद मौके से फराह हो गए बदमाश

घटना के बाद मोहित व भोलू कार लेकर भाग निकले। पैदल भाग रहे अंकुर को गांव के लोगों ने घेर लिया। पिस्टल समेत पकड़कर पीटने के बाद पिपराइच पुलिस को सुपुर्द कर दिया। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि प्रदीप के पिता रामप्रीत की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ हत्या की कोशिश, मारपीट व सेवन सीएल के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। लेनदेन के विवाद में वारदात हुई है। एक आरोपित को पिस्टल समेत पकड़ लिया गया है। कार लेकर भागे अन्य आरोपितों की तलाश चल रही है।

See also  उत्तराखंड की दो खाली सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, जानें- कब होगा नॉमिनेशन, मतदान और काउंटिंग

गुलरिहा क्षेत्र का रहने वाला है अंकुर

दंपति काे गोली मारने का आरोपित अंकुर सिंह मूल रुप से गुलरिहा थानाक्षेत्र के फुलवरिया गांव का रहने वाला है। गांव के लोगों ने बताया कि वह अपराधियों की संगत में रहता है। पहले भी कई बार मारपीट कर चुका है।

भागते समय युवक पर चढ़ाई कार

सिद्धार्थ के पकड़े जाने के बाद मोहित व भोलू कार लेकर भाग निकले। ग्रामीणों ने पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह दूर निकल गए। भागने की हड़बड़ी में उन्होंने गांव में रिश्तेदार के घर आए राजेंद्र नाम के युवक पर कार चढ़ा दी। स्वजन ने राजेंद्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

छात्र को पीटकर रुपये छीने

गोला थाना क्षेत्र के सहदोडाड़ गांव के पास रामगिरीश राय पीजी कालेज में एडमिशन कराने गए छात्रों को तीन लोगों ने पीट दिया। घायल छात्रों ने दस हजार रुपया लूट लेने का आरोप लगाया है। थाना क्षेत्र के ग्राम जानीपुर भुवहिया निवासी छात्र शुभम निषाद का कहना है कि मैं अपने ननिहाल बीरती में रहता हूं। अपने मित्र को लेकर बाइक से बीएससी में एडमिशन कराने गया था। इंटर की मार्कशीट ननिहाल में छूट गई थी। दोस्त को लेकर इंटर की मार्कशीट लेने जा रहा था। सहदोडाड के पास उसी गांव का एक व्यक्ति और दो लोग हमें रोक लिए और पिटाई कर 10 हजार रुपये छीन लिया। एसएसआइ गोला थाना राकेश सिंह का कहना है कि जांच में पता चला है कि छात्रों की बाइक गांव के किसी व्यक्ति पर चढ़ा दिए थे। उसी में मारपीट हो गई।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...